raipur-guidelines-issued-for-colleges-in-chhattisgarh-rules-to-be-followed
raipur-guidelines-issued-for-colleges-in-chhattisgarh-rules-to-be-followed

रायपुर : छत्तीसगढ़ में कालेजों के लिए जारी हुआ गाइडलाइन, नियमों का करना होगा पालन

रायपुर, 14 फरवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में 15 फ़रवरी से स्कूलों और काॅलेजों को खोलने के लिए राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। शनिवार को हुई भूपेश कैबिनेट की बैठक में इसका निर्णय लिया गया। वहीं रविवार को कॉलेज को लेकर राज्य सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दिया है। छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी कॉलेजों, संस्थानों एवं कौशल विकास के सभी संस्थाओं को खोलने के पूर्व एवं दौरान सभी भवनों में केन्द्र सरकार द्वारा राज्य में कोरोना संक्रमण के बचाव के अनुरूप सेनेटाईजेशन पूर्ण कराया जाय। सभी प्रशिक्षकों, शिक्षकों, प्रशिक्षणार्थियों एवं अन्य व्यक्तियों के द्वारा कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किये गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराएं। जारी गाइडलाइन के मुताबिक शिक्षण संस्थानों में एसओपी का पालन करना जरूरी होगा। इसके साथ ही कोरोना संदिग्ध छात्र को कॉलेज आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in