raipur-great-relief-for-travelers---can-also-travel-without-rtpcr-report
raipur-great-relief-for-travelers---can-also-travel-without-rtpcr-report

रायपुर : यात्रिओं को बड़ी राहत -आरटीपीसीआर र‍िपोर्ट के ब‍िना भी कर सकते हैं यात्रा

कोविड रिपोर्ट निगेटिव आने तक रहना होगा एकांतवास रायपुर, 20 मई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ सरकार ने यात्रिओं को बड़ी राहत दी है। हवाई यात्रा करने वाले लोगों को 96 घंटे का आरटीपीसीआर रिपोर्ट दिखाना होगा, जिसमें रिपोर्ट निगेटिव हो। इसके साथ ही कोविड वैक्सीन के दोनों डोज लगे होने का प्रमाण पत्र भी राज्य के भीतर प्रवेश करने मान्य होगी। इस संबंध में गुरुवार काे राज्य सरकार ने समस्त संभागयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक,सभी जिलों के कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को इस आदेश का कड़ाई पालन करने का निर्देश दिए है। इसके साथ ही रेल व सड़क मार्ग से आने वाले यात्रियों 96 घंटे के भीतर आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव वालों को ही राज्य के भीतर प्रवेश करने की मान्य होगी। राज्य सरकार ने आदेश दिया है कि जिस भी यात्री के पास 96 घंटे के भीतर की आरटीपीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट होगी या वैक्सीन के दोनों डोज लगे होने का प्रमाण पत्र होगा, उन्हें ही राज्य के भीतर आने की व कहीं जाने की अनुमति होगी। अगर किसी हवाई यात्री के पास आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट नहीं होगी, तो उनकी कोविड टेस्ट एयरपोर्ट पर ही होगी और रिपोर्ट आने तक यात्रियों को खुद को गृह एकांतवास में रहना होगा। इस बाबत रायपुर, बिलासपुर व जगदलपुर एयरपोर्ट को निर्देश जारी कर दिया गया है। वहीं ट्रेन व सड़क मार्ग से आने वाले जिन यात्रियों के पास पूर्व 96 घंटे के भीतर की आरटीपीसीआर जांच टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट होगी अथवा कोविड वैक्सीन के दोनों लगे होने का प्रमाण पत्र होगा, उन्हें ही राज्य के भीतर रेलवे स्टेशन व बोर्डर चेक पोस्ट से कहीं जाने की अनुमति होगी। ये निर्देश कल से ही लागू हो जायेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in