raipur-general-promotion-order-issued-to-all-children-from-1st-to-8th-class
raipur-general-promotion-order-issued-to-all-children-from-1st-to-8th-class

रायपुर:पहली से 8 वीं क्लास तक के सभी बच्चों को जनरल प्रमोशन ,आदेश जारी

रायपुर,29 जनवरी (हि.स. )। लोक शिक्षण संचालनालय ने आज कक्षा पहली से 8 वीं क्लास तक के सभी बच्चों को जनरल प्रमोशन देने के सम्बन्ध में स्पष्ट आदेश जारी कर दिए है। वही कक्षा 9 वीं एवं 11 वीं कक्षा की परीक्षा के बारे में भी आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश अनुसार वर्ष 2021 की कक्षा नवमीं एवं ग्यारहवीं की परीक्षाएं स्थानीय स्तर पर आयोजित की जावेगी अर्थात अध्ययनरत स्कूल में ही छात्र - छात्राएं परीक्षा दिलाएंगे। सम्बंधित शाला के शिक्षक द्वारा ही प्रश्न पत्र तैयार किये जायेंगे , समय सारिणी तैयार कर एवं मूल्यांकन कराकर परिणाम घोषित किये जायेंगे। प्रदेश पढ़ाई तुंहर दुआर के द्वारा विभिन्न विधियों से ऑनलाइन तथा ऑफलाइन कक्षाएं संचालित की गई है। साथ ही बच्चों का असेसमेंट कर पोर्टल पर अपलोड किया जाता है। विविध तरीकों से किये गए आकलन के आधार पर विद्यार्थियों को प्रगति पत्रक भी बांटा जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं ।9 वीं एवं 11 वीं की परीक्षा आयोजित करते समय केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा समय - समय पर जारी किये कोरोना महामारी संक्रमण से बचाव हेतु सभी निर्देशों का अच्छे से पालन करना सुनिश्चित करने को कहा गया है। हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in