raipur-free-yoga-classes-begin-at-the-collectorate-garden-complex
raipur-free-yoga-classes-begin-at-the-collectorate-garden-complex

रायपुर : कलेक्टोरेट उद्यान परिसर में निःशुल्क योग कक्षाएं शुरू

रायपुर, 2 फरवरी (हि.स.) । समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंड़िया की पहल पर राजधानी रायपुर के घड़ी चौक के पास, कलेक्टोरेट उद्यान परिसर में एक फरवरी से निःशुल्क योग कक्षाएं फिर से शुरू कर दी गई हैं। यहां योग आयोग की मास्टर ट्रेनर सुश्री पूनम शुक्ला द्वारा प्रतिदिन सुबह 6 से 7 बजे तक योग सिखाया जाएगा। रायपुर शहर के नागरिक उद्यान में निःशुल्क योग सीख सकते हैं। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण के कारण कलेक्टोरेट गार्डन में चल रही योग कक्षा बंद कर दी गई थी। योग के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन के उद्देश्य से नशामुक्ति संकल्प एवं शपथ दिवस के अवसर पर समाज कल्याण मंत्री तथा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ योग आयोग अनिला भेंड़िया ने कलेक्टोरेट गार्डन में प्रतिदिन निःशुल्क योग प्रशिक्षण शुरू करने की घोषणा की थी। हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in