Raipur: Foreign liquor recovered, price more than 2 lakh 27 thousand rupees, three influential accused arrested
Raipur: Foreign liquor recovered, price more than 2 lakh 27 thousand rupees, three influential accused arrested

रायपुर: विदेशी शराब बरामद, कीमत 2 लाख 27 हजार रुपए से अधिक ,तीन रसूखदार आरोपितों को पकड़ा गया

रायपुर/बिलासपुर, 16 जनवरी (हि.स.)। आबकारी टीम ने पिछले 24 घंटे में मुहिम चलाकर दूसरे राज्य से लायी गयी स्काटलैण्ड की विदेशी शराब को बरामद किया है। मुहिम में तीन बड़े और रसूखदार आरोपितों को पकड़ा गया है। बिलासपुर आबकारी उपायुक्त नीतू नोतामी ठाकुर ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि पूरे मामले में सीआरपीएफ का जवान शामिल है। जवान का नाम गणेश कुमार जैन है। सीआरपीएफ का जवान आईडी के दम पर शराब को बाहरी राज्य से लाकर रायपुर और बिलासपुर में खपाने का काम लम्बे समय से कर रहा था। पूरी कार्रवाई में आबकारी दारोगा मुकेश पाण्डेय का विशेष प्रयास देखने को मिला। नीतू नोतानी ठाकुर ने बताया कि शराब तस्करी की जानकारी सबसे पहले आबकारी दारोगा मुकेश पाण्डेय को मिली। मुकेश पाण्डेय की सूचना पर टीम को कार्रवाई के लिए अलर्ट किया गया। आबकारी टीम मुकेश पाण्डेय की अगुवाई में तस्करों पर 14 जनवरी से लगातार नजर बनाकर रखी थी। इसके बाद चार अन्य टीम का गठन किया गया। इसकी जिम्मेदारी सहायक आबकारी अधिकारी एसडी द्विवेदी, रविन्द्र पाण्डेय. धीरज कन्नोजिया और आशीष सिंह को दी गयी। 15 जनवरी को मुकेश पाण्डेय ने बताया कि पानीपत से शराब नेहरूनगर स्थित मनोज खन्ना के घर लाया जा रहा है। इसके बाद टीम को मौके पर विशेष रूप से तैनात किया गया। लाखों रूपयों की शराब बरामद इसी बीच मनोज खन्ना को मुकेश पाण्डेय और उसकी टीम ने शराब की बोतल निकालते देते हुए रंगे हाथों पकडा। मनोज खन्ना के पास से टीम ने कुल 12 बोतल शराब को बरामद किया। जिसकी कुल कीमत करीब 2 लाख 27 हजार 106 रुपए है। पूछताछ के लिए मनोज खन्ना को कन्ट्रोल रूम लाया गया। इसी दौरान मनोज खन्ना की मोबाइल पर एक फोन आया। आबकारी टीम को फोन से जानकारी मिली कि रायपुर से कुछ लोग स्काटलैण्ड की शराब पानीपत के रास्ते बिलासपुर देने आ रहे है। जानकारी के बाद टीम को अलर्ट किया गया। आबकारी उपायुक्त ने बताया कि टीम सभी पांच टीम ने रणनीति बनाकर रायपुर से आने वाली खेप को ट्रेस करने का फैसला किया। इस दौरान नेहरू नगर से पकड़ा गया तस्कर मनोज की मोबाइल पर लगातार रायपुर से फोन आता रहा। फोन के आधार पर रायपुर से आने वाले तस्करों को रणनीति बनाकर घेरा गया। इसी बीच मनोज खन्ना ने बताया कि फोन करने वाला व्यक्ति सीआरपीएफ का जवान है। देर रात्रि रायपुर से सेन्ट्रो कार में भारी मात्रा में लायी गयी शराब को बिलासपुर मेंं घेरकर पकड़ा गया। कार में सीआरपीएफ जवान गणेश कुमार के अलावा विजय अरोरा को भी धर दबोचा गया। विजय अरोरा शराब तस्करी में पुराना और कुख्यात नाम है। जो नाम बदलकर शराब तस्करी करता है। विजय अरोरा को राहुल और नरेश के नाम से भी जाना जाता है। नीतू ठाकुर ने बताया कि सेन्ट्रो कार में आबकारी टीम ने तीन पेटी रेड लेबल हाईरेन्ज की शराब को बरामद किया गया। बरामद विदेशी शराब की कीमत करीब दो लाख 27 हजार रुपए से अधिक है। आबकारी टीम ने दोनो आरोपितों को धर दबोचा। साथ ही सेन्ट्रो कार को भी बरामद किया गया। हिन्दुस्थान समाचार /केशव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in