raipur-fir-will-be-done-if-patients-of-home-confinement-meet-outside-the-house
raipur-fir-will-be-done-if-patients-of-home-confinement-meet-outside-the-house

रायपुर : गृह एकांतवास के मरीज घर से बाहर मिलें तो होगी एफआईआर

- महामारी एक्ट के तहत 10 लोगों पर कार्रवाई के लिए जोन कमिश्नरों ने इंसीडेंट कमांडर को भेजा पत्र - चेतावनी स्टीकर फाड़ने या हटाने पर होगी कार्रवाई रायपुर, 03 अप्रैल (हि.स.)। नगर निगम आयुक्त सौरभ कुमार ने सभी नागरिकों से अपील कर कहा है कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के संबंध में दिए गए दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें। गृह एकांतवास (होम आइसोलेशन) में रह रहे मरीजों से भी यह कहा गया है कि घर की पहचान के लिए लगाए जाने वाले स्टीकर को फाड़े या हटाए नहीं, इस स्टीकर के माध्यम से निवासरत कोरोना मरीजों की पहचान कर नगर निगम व स्वास्थ्य की टीम द्वारा दवाओं की उपलब्धता, कचरा उठाने की व्यवस्था के साथ ही आपातकालीन परिस्थितियों में स्वास्थ्य व त्वरित एम्बुलेंस जैसी सुविधा उपलब्ध कराने त्वरित सेवा सुनिश्चित की जाती है। यह स्टीकर घर के पहचान के तौर पर लगाए जाते हैं, इसे हटाने या फाड़ने से व्यवस्था प्रभावित होती है एवं अन्य सामान्य लोगों के भी कोरोना संक्रमित होने की भी संभावना बढ़ जाती हैं। नगर निगम जोन कमिश्नरों ने आकस्मिक निरीक्षण कर 10 ऐसे लोगों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए अपने क्षेत्र के इंसीडेंट कमांडर को पत्र भेजा है। गृह एकांतवास (होम आइसोलेशन) की अनुमति के उपरांत बाहर घूमते पाए जाने वाले कोरोना मरीज एवं उनके परिजनों पर महामारी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज किए जाएंगे। नगर निगम आयुक्त सौरभ कुमार ने निगम स्वास्थ्य एवं पुलिस अमले को निर्देशित किया है कि गृह एकांतवास की अनुमति उपरांत घर के बाहर घूमते पाए जाने वाले मरीजों एवं उस घर में निवासरत अन्य सदस्यों के विरुद्ध संबंधित थाने में अपराध दर्ज किए जाएं। उन्होंने घरों की पहचान के लिए लगाए जाने वाले स्टीकर्स को फाड़ने या हटाने वालों पर भी कठोर कार्रवाई के लिए संबंधित अमले को कहा है। नगर निगम क्षेत्र में संबंधित इंसीडेंट कमांडर जोन आयुक्त, स्वास्थ्य व स्वच्छता की टीम गृह एकांतवास में रह रहे मरीजों के घरों का औचक जांच करेगी एवं नियमों के पालन में लापरवाही बरतने वालों पर भारतीय दंड संहिता की धारा-269, 270 एवं 188, एपिडेमिक डिसीजेंज एक्ट-1897 के तहत 6 माह की सजा एवं जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। आम नागरिकों से यह अपील की गई है कि बिना वजह घर से बाहर न रहें, सार्वजनिक स्थलों पर जाने के पहले मास्क अवश्य लगाएं, नियमित रूप से हाथ धोने की प्रवृत्ति को बनाए रखें। अपने परिवार के ऐसे सभी सदस्य जिनकी उम्र 45 वर्ष से अधिक है, उनका टीकाकरण तत्काल कराएं, ऐसा कर आप कोरोना संक्रमण की संभावनाओं को कम सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in