रायपुर : रोजगार सह कौशल मेला का आयोजन

raipur-employment-cum-skill-fair-organized
raipur-employment-cum-skill-fair-organized

रायपुर 02 मार्च (हि. स.)। रायपुर जिला के युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने एवं कौशल विकास कार्यक्रमों के लिए काउंसिलिंग हेतु रोजगार सह कौशल मेला का आयोजन जिला मुख्यालय एवं सभी विकास खंड मुख्यालय में स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में किया जा रहा है। इसके तहत 8 मार्च को जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज जोरा रायपुर, 12 मार्च को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सड्डू रायपुर, 15 मार्च को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान धरसीवां (मंगसा), 18 मार्च को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आरंग, 22 मार्च को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अभनपुर और 25 मार्च को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तिल्दा में रोजगार कौशल मेला का आयोजन किया जाएगा। 8 मार्च 2021 को आयोजित रोजगार सह कौशल मेला मुख्यतः महिलाओं के लिए रहेगा। अन्य रोजगार सह कौशल मेला में युवक एवं युवती दोनो शामिल होंगे। इन मेलों का आयोजन समय सुबह 11 बजे से 3 बजे तक रहेगा। इस रोजगार सह कौशल मेला में निजी नियोजकों के साथ उपसंचालक रोजगार एवं महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र रायपुर उपस्थित रहेंगे। इन आयोजनों में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन किया जाना अनिवार्य होगा। कौशल विकास प्रशिक्षण हेतु युवाओं के काउंसिलिंग का कार्य सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण, जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज रायपुर एवं चुन्नीलाल शर्मा सहायक परियोजना अधिकारी जिला साक्षरता प्राधिकरण रायपुर द्वारा किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/गायत्री प्रसाद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in