raipur-election-of-chhattisgarh-chamber-of-commerce-between-jai-trade-panel-and-merchant-integration-panel
raipur-election-of-chhattisgarh-chamber-of-commerce-between-jai-trade-panel-and-merchant-integration-panel

रायपुर : छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव , जय व्यापार पैनल और व्यापारी एकता पैनल के मध्य

रायपुर, 20 मार्च (हि.स.)। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स का रण आज 5 बजे तक समाप्त हो जायेगा। जय व्यापार पैनल और व्यापारी एकता पैनल के मध्य ही वर्चस्व की लड़ाई है। छत्तीसगढ़ चैंबर आफ कामर्स के चुनाव में इस बार 16,215 मतदाता है। जय व्यापार पैनल से प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश महामंत्री अजय भसीन व प्रदेश कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा है। इसी प्रकार व्यापारी एकता पैनल से प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री राजेश वासवानी, प्रदेश कोषाध्यक्ष निकेश बरडिय़ा है। 21 मार्च रविवार को मतगणना होगी। व्यापारिक सूत्रों का कहना है कि बीते चार चरणों में औसतन 89 फीसद मतदान हुआ है। पहली बार ऐसा हुआ है कि चैंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव में इतना ज्यादा मतदान हुआ है। व्यापारियों में इसे लेकर चर्चा है कि इस बार के परिणाम चौंकाने वाले होंगे और भारी फेरबदल होगा। भारी मतदान को देखते हुए दोनों ही व्यापारिक पैनलों ने अपने-अपने जीत के दावे किए हैं। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली, निर्वाचन अधिकारी – प्रकाशचन्द गोलछा, बालकृष्ण दानी, रमेश गांधी, मनमोहन अग्रवाल, के.सी.माहेश्वरी, संजय देशमुख, महावीर तालेड़ा, विजय जैन,अनिल जैन (कुचेरिया) मुख्य निर्वाचन नियंत्रक एच.एस.कर, ने जानकारी दी कि चेम्बर पदाधिकारियों का त्रैवार्षिक चुनाव वर्ष- 2021 हेतु पांचवें एवं अंतिम चरण के तहत 20 मार्च ,शनिवार को रायपुर मतदान केन्द्र-श्री गुजराती शाला भवन, सेक्टर-4,देवेन्द्रनगर, रायपुर में संपन्न होगा। मतदान का समय प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली एवं निर्वाचन अधिकारी प्रकाशचन्द गोलछा ने बताया कि रायपुर मतदान केन्द्र-श्री गुजराती शाला भवन, सेक्टर-4,देवेन्द्रनगर, रायपुर में रायपुर नगर, रायपुर जिला, बलौदाबाजार-भाटापारा जिला, गरियाबंद जिला, महासमुंद जिला एवं मध्यप्रदेश के बालाघाट, शहडोल, राजगढ़ जिले के मतदाता मतदान करेंगे। रायपुर मतदान केन्द्र में कुल 39 बूथ बनाये गये हैं। बूथ क्रमांक 1 से 19 तक के मतदाता मतदान करने हेतु गेट क्रमांक-01 ब्लॉक-ए(सरस्वती स्कूल की ओर)े से प्रवेश करेंगे एवं बूथ क्रमांक 20 से 39 तक के मतदाताओं के लिये गेट क्रमांक-02 (पंडरी की ओर)से प्रवेश हेतु व्यवस्था की गई है। गेट क्रमांक-01 ब्लॉक-ए में रायपुर शहर के मतदाता जिनका 1 से 4389 से तथा गेट क्रमांक-02 ब्लॉक-बी सेे जिनका 4390 से 7529 एवं अभनपुर, आरंग, धरसींवा, खरोरा, मांढर, मंदिरहसौद, नवापारा 7530 से 7712 तथा नेवरा-तिल्दा 7713 से 7944 एवं बालाघाट, शहडोल, राजगढ़ जिले के मतदाता 16212 से 16215 मतदान कर सकेंगे। हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in