raipur-eight-lawyers-died-from-corona-demand-for-immediate-relief-amount-from-bar-council
raipur-eight-lawyers-died-from-corona-demand-for-immediate-relief-amount-from-bar-council

रायपुर:कोरोना से आठ वकीलों की मौत, बार कांउसिल से तत्काल राहत राशि दिए जाने की मांग

रायपुर ,6 अप्रैल (हि.स.)। कांग्रेस विधि विभाग प्रदेश ने जानकारी दी है कि कोरोना विस्फोट के बीच ,वरिष्ठ विद्वान वकील रायपुर से आर के जांगड़े, जमालुद्दीन , अजय कौल ,नीरज श्रीवास्तव, आशीष गोस्वामी, रूपेश विश्वकर्मा,मुकेश वर्मा और दुर्ग से शिव प्रसाद कापसे हमारे बीच नहीं रहे। संदीप दुबे ने बार कांउसिल से मृत अधिवक्ताओं के परिवार के लिए तत्काल राहत राशि दिए जाने की मांग की है। प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग अध्यक्ष संदीप दुबे ने बताया कि पिछले दस दिनों में कोरोना की चपेट में आने से बहुत से अधिवक्ताओं का आकस्मिक निधन हुआ है। संदीप दुबे ने आज पत्र लिखकर महाधिवक्ता सतीश चन्द्र वर्मा से मांग की है कि मृतक के परिवार को तुरंत राहत राशि प्रदान किया जाए। संदीप ने बताया कि बार काउंसिल वकीलो की कल्याण के लिए आधिकारिक संस्था है।पिछले एक सप्ताह में जिला एवं सत्र न्यायालय रायपुर और दुर्ग के विद्वान् अधिवक्ता साथियो को हमने कोरोना के कारण खोया है। निश्चित रूप से हमारे लिये दुखद है। हालात को देखते हुए चेैयरमैन से निवेदन है कि वकीलो को तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की जाए । ताकि मृतक परिवार को संबल मिले। इसके बाद मृत्यु दावा राशि का भुगतान जल्द किया जाए। संदीप ने कहा कि बार काउंसिल चैयरमैन को पत्र लिखने के साथ ही मामले की जानकारी मुख्यमंत्री , सांसद विवेक के तन्खा और सांसद के टी एस तुलसी से भी वकीलों के सहयोग को लेकर निवेदन किया है। हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in