raipur-duty-of-officers-employees-for-availability-of-39medical-oxygen39
raipur-duty-of-officers-employees-for-availability-of-39medical-oxygen39

रायपुर : 'मेडिकल ऑक्सीजन' की उपलब्धता के लिए अधिकारी- कर्मचारियों की लगी ड्यूटी

रायपुर, 18 अप्रैल (हि.स.)। कोविङ-19 से पीड़ित मरीजों के उपचार हेतु आवश्यक वस्तु मेडिकल ऑक्सीजन को अस्पतालों में सुलभ वितरण तथा परिवहन सुनिश्चित करने हेतु कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी के द्वारा समिति गठित की गई है। समिति में महाप्रबंधक जिला उद्योग, क्षेत्रीय परिवहनअधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक औषधि नियंत्रक/ औषधि निरीक्षक शामिल है। यह समिति जिले में “मेडिकल ऑक्सीजन' की उपलब्धता एवं निरंतरता सुनिश्चित करेगी एवं आपूर्ति न होने की स्थिति में राज्य स्तरीय समिति से समन्वय स्थापित करेंगी। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, रायपुर ने मेडिकल ऑक्सीजन परिवहन के लिये वाहन उपलब्ध कराये जाने हेतु अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। हिन्दुस्थान समाचार/गायत्री प्रसाद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in