Raipur: Dozens of pigeons found dead at Pandri bus stand
Raipur: Dozens of pigeons found dead at Pandri bus stand

रायपुर:पंडरी बस स्टैंड में दर्जनभर कबूतर मृत पाए गए

रायपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। राजधानी के पंडरी बस स्टैंड में पगारिया कांप्लेक्स के पास मंगलवार की शाम दर्जनभर कबूतर मृत पाए गए हैं। कबूतर मरे मिलने की बात जैसे ही फैली, आसपास हड़कंप मच गया और बर्ड फ्लू की अफवाहें फैलने लगीं।इन अफवाहों के बाद मेयर एजाज ढेबर अफसरों के साथ मौके पर पहुंचे और मृत कबूतरों के बारे में पूरी जानकारी इकट्ठा की। इस दौरान पशुपालन विभाग का अमला पीपीई किट में पहुंच गया। बर्ड फ्लू की आशंका को ध्यान में रखते हुए सभी मृत कबूतरों का सैंपल लेकर मौके से हटा दिया गया। ये सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे जाएंगे। दूसरी ओर बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए केंद्र ने सभी राज्यों को टेस्टिंग प्रोटोकॉल को लेकर मशविरा जारी किया है। इसमें कहा गया है कि राज्य अपने यहां पीपीई किट और जांच से जुड़ी चीजों का पर्याप्त स्टाॅक रखें। समता काॅलोनी में पिछले हफ्ते उल्लू मरा मिलने के बाद रात में अफवाह फैली थी। राज्य में एक-दो जगह पक्षी मृत मिले हैं, और अफवाहें भी फैली हैं, लेकिन बर्ड फ्लू के एक भी मामले की अब तक पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि एक साथ 12 पक्षियों के मृत मिलने का यह राज्य में पहला मामला है। रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर ने कहा है कि कुछ पक्षियों की मौत से यह नहीं कहा जा सकता कि बर्ड फ्लू की वजह से ऐसा हुआ। जांच रिपोर्ट में पुष्टि होने के बाद ही यह बात आ सकती है। इसलिए पक्षी मृत मिलें तो इसकी सूचना प्रशासन को तुरंत देनी चाहिए। यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि किसी तरह की अफवाहें न फैलें। हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in