raipur-demands-for-grant-of-rs-1160-crore-39-lakh-44-thousand-passed-for-women-and-child-development-and-social-welfare-departments
raipur-demands-for-grant-of-rs-1160-crore-39-lakh-44-thousand-passed-for-women-and-child-development-and-social-welfare-departments

रायपुर:महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभागों के लिए 1160 करोड़ 39 लाख 44 हजार रूपए की अनुदान मांगे पारित

रायपुर,8 मार्च(हि.स.)।महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया द्वारा आज विधानसभा में आगामी वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए अपने विभागों के लिए प्रस्तुत 1160 करोड़ 39 लाख 44 हजार रूपए की अनुदान मांगे पारित हो र्गइं। इसमें महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए 1049 करोड़ 85 लाख 91 हजार रूपए तथा समाज कल्याण विभाग के लिए 110 करोड़ 53 लाख 53 हजार रूपए शामिल हैं।वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर द्वारा आज विधानसभा में आगामी वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए वाणिज्य एवं उद्योग विभागों के लिए प्रस्तुत 339 करोड़ 07 लाख 55 हजार रूपए की अनुदान मांगे भी पारित की गई। हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in