रायपुर:विभागीय अधीनस्थ लेखा परीक्षा आयोजित करने की मांग

raipur-demand-for-conducting-departmental-subordinate-audit
raipur-demand-for-conducting-departmental-subordinate-audit

रायपुर,15 जून (हि.स.)। छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषालय शासकीय कर्मचारी संघ द्वारा प्रदेश के समस्त कोषालय के कर्मचारियों की मांग अनुसार विभागीय अधीनस्थ लेखा परीक्षा आयोजित करने की मांग की गई है।संघ के प्रांत अध्यक्ष डॉ जितेंद्र सिंह ठाकुर एवं प्रांतीय महामंत्री दीपक देवांगन ने बताया कि विभाग में काफी लंबे समय से विभागीय परीक्षा आयोजित नहीं होने से राज्य के समस्त कोषालय के कर्मचारियों हेतु उच्च पदों पर आगे बढ़ने का रास्ता बंद हो गया है, जिससे कोषालय कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। ज्ञात है कि दूसरे विभागों के कर्मचारी अपने-अपने विभाग में विभागीय परीक्षा से जल्द ही उच्च पदों पर पदोन्नत हो जाते हैं। कोषालय के कर्मचारी जो बैंकिंग कार्य की तरह वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण में भी जान जोखिम में डालकर कार्य करते रहे हैं और उनके आगे बढ़ने का रास्ता विभागीय परीक्षा ही था। जिसे काफी लंबे समय से आयोजित नहीं किया जा रहा है।जिससे कर्मचारियों में भारी निराशा की भावना उत्पन्न हो रही है। संघ द्वारा मांग किया गया है की जल्दी परीक्षा आयोजित कर कर्मचारियों को लाभ दिया जाये । राज्य के सभी कोषालय के कर्मचारियों की मांग अनुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषालय शासकीय कर्मचारी संघ द्वारा मुख्यमंत्री सचिव वित्त विभाग एवं संचालक कोष लेखा एवं पेंशन को ज्ञापन प्रेषित कर शीघ्र ही विभागीय अधीनस्थ लेखा सेवा परीक्षा आयोजित करने की मांग की गई है, जिससे कर्मचारियों को आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त हो सके। मांग करने वालों में प्रमुख रूप से संघ के प्रांत अध्यक्ष डॉ. जीतेंद्र सिंह ठाकुर, कार्यकारी प्रांत अध्यक्ष हरीश कंवर, उप प्रांत अध्यक्ष अरुण चौरिया, प्रांतीय महामंत्री दीपक देवांगन, प्रांतीय कोषाध्यक्ष रामाधार साहू, प्रांतीय प्रचार सचिव द्वारिका प्रसाद वस्त्रकार, प्रांतीय सचिव गंभीर नेताम, प्रांतीय प्रवक्ता रूपेंद्र कुमार साहू, प्रांतीय संगठन सचिव वीरेंद्र सिंह राठौर, संघ के संरक्षक चवन प्रकाश साहू आदि पदाधिकारी शामिल है। हिन्दुस्थान समाचार/केशव शर्मा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in