raipur-decisive-battle-against-naxalite-terror-will-be-a-true-tribute-to-the-martyred-soldiers-former-minister-ajay-chandrakar
raipur-decisive-battle-against-naxalite-terror-will-be-a-true-tribute-to-the-martyred-soldiers-former-minister-ajay-chandrakar

रायपुर:नक्सली आतंक के ख़िलाफ़ निर्णायक लड़ाई, शहीद हुए जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी: पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर

रायपुर ,6 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी प्रवक्ता और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने नक्सली आतंक के ख़िलाफ़ निर्णायक लड़ाई की ज़रूरत पर बल देकर इसे अंजाम तक पहुँचाने की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की वचनबद्धता का स्वागत किया है। उन्होंने कहा है कि यह लाल आतंक के ख़िलाफ़ जारी लड़ाई में शहीद हुए जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इससे घायल जवानों का मनोबल बढ़ेगा। चंद्राकर ने कहा कि अब वक़्त आ गया है कि नक्सलियों का उनकी मांद में घुसकर पूरी तरह ख़ात्मा करके छत्तीसगढ़ को एक शांत, सुरक्षित और नक्सल-मुक्त प्रदेश बनाया जाए। चंद्राकर ने मीडिया को जारी अपने बयान में कहा है कि प्रदेश सरकार और कांग्रेस नेतृत्व नक्सलियों के उन्मूलन के नाम पर महज़ ज़ुबानी जमा ख़र्च करते रहे हैं और यही कारण है कि कांग्रेस के सत्ता में आते ही प्रदेश लगातार नक्सलियों की ख़ूनी वारदातों से दहशतज़दा होता रहा है। भाजपा प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने कहा कि आज प्रदेश कांग्रेस के नेता नक्सलियों के ख़िलाफ़ निर्णायक युद्ध की बातें कर रहे हैं, लेकिन इससे पहले तक ज़िम्मेदार कांग्रेस नेता नक्सली आतंक को लेकर जवानों को प्रोटोकॉल के उल्लंघन का दोषी बताकर जवानों का मनोबल तोड़ने का काम करते रहे हैं। यह बेहद आपत्तिजनक है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों के ऑपरेशन पर राहुल का बयान हमेशा की तरह बचकाना और निंदनीय है। हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in