raipur-deadly-sharpened-knife-recovered-from-119-minors
raipur-deadly-sharpened-knife-recovered-from-119-minors

रायपुर: 119 नाबालिगों के पास से जानलेवा धारदार चाकू बरामद

282 लोग ऐसे जिन्होंने फ्लिपकार्ट और अमेजॉन जैसी वेबसाइट से चाकू मंगवा लिए रायपुर , 23 मार्च (हि.स.)। रायपुर पुलिस ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मीडिया के लोग कॉन्फ्रेंस रूम में पहुंचे तो लगभग 30 फीट लंबा टेबल चाकूओं से भरा हुआ था। टेबल की दोनों तरफ चाकू रखे हुए थे। लकड़ी, स्टील, प्लास्टिक बॉडी के चाकू, क्रेडिट कार्ड और बंदूक के आकार के चाकू। छोटे चाकू से लेकर एक फिट तक लंबे खंजर यहां नजर आए। ये सब शहर के युवकों से बरामद किए गए हैं। दरअसल, पिछले कुछ महीनों में रायपुर में चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ीं हैं। इस वजह से पुलिस एक अभियान चलाया। इसके तहत ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए चाकू मंगवाने वालों की जानकारी पुलिस ने निकाली और सभी से संपर्क कर अब तक 318 चाकू शहर के थानों में जमा करवाए गए। मंगलवार को यह जानकारी सिटी पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने दी। उन्होंने बताया कि रायपुर में 502 और आस-पास के जिलों में 282 लोग ऐसे मिले हैं जिन्होंने फ्लिपकार्ट और अमेजॉन जैसी वेबसाइट से चाकू मंगवा लिए। 119 नाबालिगों के पास से जानलेवा धारदार चाकू बरामद किए गए हैं। इनमें कुछ ऐसे हैं जो नशे के आदि हैं और किसी घटना को अंजाम देने या लोगों को डराने के लिए चाकू अपने पास रखे हुए थे। हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in