raipur-crpf-celebrates-82nd-establishment-day-exhibition-of-arms-imposed
raipur-crpf-celebrates-82nd-establishment-day-exhibition-of-arms-imposed

रायपुर : सीआरपीएफ ने मनाया 82वां स्‍थापना द‍िवस, लगाई हथ‍ियारों की प्रदर्शनी

रायपुर, 06 मार्च (हि.स.)। राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब गार्डन में शनिवार को सीआरपीएफ के जवानों द्वारा रायपुर के बूढ़ातालाब गार्डन में सीआरपीएफ के 82 वां स्थापना वर्षगाठ पर जवानों ने अनोखा प्रदर्शन कर शहर की जनता का दिल जीत लिया। सीआरपीएफ के जवानों द्वारा शनिवार को बूढ़ातालाब गार्डन में तरह के आयोजन किए गए। जिसमें हथियारों की प्रदर्शनी दिखाई गई। जवानों के द्वारा कार्यक्रम स्थल पर पीटी, परेड , बैड प्रदर्शन से सीआरपीएफ के जवानों ने तरह-तरह के आयोजन किए, जिससे शहर की जनता का दिल जीता लिया। इस दौरान सीआरपीएफ के उच्च अधिकारी भी मौजूद रहे। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 82 वां वर्षगांठ के अवसर पर सेना के जवानों की ओर से आज सुबह 7 बजे से बूढ़ातालाब गार्डन में कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। जिसमें जवानों ने पुलिस बल के साथ जोशीले और मधुर संगीत की प्रस्तुति दी। साथ ही कार्यक्रम में हथियारों का अनोखा प्रदर्शन के साथ डीजे की धुन पर जवान खूब थिरके। इस अवसर पर सेना की उपलब्धियां की जानकारी भी दी गई। साथ ही लोगों को जागरूक करने का भी संदेश दिया। बताते चलें कि जवानों ने इस कार्यक्रम में निशुल्क सेना के प्रदेश के सभी लोगों को आने का आह्वान किया था, जिसमें सैकड़ों की संख्या में शहर की जनता आकर कार्यक्रम का लाभ उठाया। इसके अलावा सेल्फी जोन भी तैयार किया गया था, जहां आम लोग सेना के गेटअप में फोटो खिंचवाते रहे। आज के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सीआरपीएफ कावा की छत्तीसगढ़ सेक्टर के अध्यक्ष विनिला प्रकाश रही। कार्यक्रम के दौरान सीआरपीएफ के डीआईजी शिव कुमार, अनिल दोण्डियाल समेत तमाम बड़े अधिकारी भी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in