raipur-cpi-m-demands-arrest-of-jashpur39s-principal
raipur-cpi-m-demands-arrest-of-jashpur39s-principal

रायपुर : माकपा ने जशपुर के प्रयास प्राचार्य को गिरफ्तार करने की मांग की

रायपुर, 06 मार्च (हि. स.)। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने छेड़छाड़ के आरोपित जशपुर के प्रयास आवासीय विद्यालय के प्राचार्य मनोज सोनी को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है। पार्टी ने आरोप लगाया है कि नाबालिग छात्रा के साथ छात्रावास में छेड़छाड़ किये जाने की घटना सामने आने के बाद भी एफआईआर दर्ज न होने से साफ है कि आरोपित को प्रशासनिक और राजनैतिक संरक्षण प्राप्त है। शनिवार को जारी एक बयान में माकपा राज्य सचिव संजय पराते ने कहा कि इस स्कूल में कक्षा 9वीं से 12 वीं तक की पढ़ाई के साथ ही मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की कोचिंग दी जाती है। लेकिन यह आश्चर्य की बात है कि यहां नियुक्त प्राचार्य गणित या विज्ञान की धारा का न होकर इतिहास का व्याख्याता है। इस व्याख्याता का इतिहास पूर्व में भी विवादास्पद रहा है और इस पर इसी स्कूल में छेड़खानी करने का यह दूसरा आरोप है। इस पर लोखंडी हाई स्कूल में व्याख्याता के पद पर रहते हुए भी इसी तरह के आरोप लगे थे। तब भी मामला दबा दिया गया था और इसे पदोन्नत कर प्रयास का प्रभारी प्राचार्य बना दिया गया। छत्तीसगढ के शिक्षण संस्थाओं में आदिवासी छात्राओं के शोषण से जुड़ा यह गंभीर मामला है, जहां अपने चहेतों को उपकृत करने और उनके अपराधों को ढकने के लिए यौन शोषण के आरोपी को ही पदोन्नति दे दी जाती है। माकपा ने कहा है कि घटना के सामने आने के बाद भी एफआईआर के लिए प्रशासन द्वारा पहलकदमी न करना और कलेक्टर द्वारा जांच की बात कहने से स्पष्ट है कि प्रशासन का संरक्षण नाबालिग आदिवासी छात्राओं को नहीं, बल्कि आदतन यौन अपराधी को प्राप्त है। जशपुर प्रशासन के इस रवैये की तीखी निंदा करते हुए माकपा ने मांग की है कि आदिवासी बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए सरकार खुद आगे आये, आरोपी को गिरफ्तार करें और छेड़छाड़ के तीनों प्रकरणों की न्यायिक जांच कराएं। हिन्दुस्थान समाचार/गायत्री प्रसाद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in