raipur-cook-and-guard-clean-their-hands-on-gold-and-silver-jewelery-including-cash-complaint-registered
raipur-cook-and-guard-clean-their-hands-on-gold-and-silver-jewelery-including-cash-complaint-registered

रायपुर : कुक और गार्ड ने नगदी सह‍ित सोने-चांदी के जेवरात पर क‍िया हाथ साफ, श‍िकायत दर्ज

रायपुर, 30 जून (हि.स.)। राजधानी रायपुर में शंकराचार्य कॉलेज के संचालक निशांत त्रिपाठी के घर से उनके कुक और गार्ड ने मिलकर 10 लाख रुपये नगदी सहित लाखों के सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ किया है। मंगलवार देर रात मुजगहन थाना में संचालक की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है। मुजगहन थाना क्षेत्र के प्लेनेट सिटी में निवासरत निशांत की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपित जनक थापा और नर बहादुर थापा के खिलाफ चोरी की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। निशांत ने पुलिस को बताया कि वह मंगलवार सुबह ही अपने परिवार के साथ मध्यप्रदेश गया था, देर रात वापस आने पर अपने कुक व गार्ड को घर पर नहीं पाया तो फोन कर जानकारी लेनी चाही परंतु दोनों का ही मोबाइल बंद बता रहा था, जिसके बाद घर के अन्य कर्मचारी से पूछने पर दोनों द्वारा अस्पताल के नाम से दोपहर 02.30 बजे से गायब बताया गया। इसके बाद जब निशांत कमरे में गए तो पाया कि आलमारी का ताला टूटा हुआ था, जिसमें रखे नगदी रकम 10 लाख रुपये सहित सोने के दो सेट कंगन एवं गले के तीन सेट हार व पूजा के सोने के सिक्के, चांदी के जेवर,थाली आदि नही थे। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है व आरोपितों की तलाश में जुट गई है। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in