raipur-chhattisgarh-state-open-school-exams-from-24-may-to-15-june
raipur-chhattisgarh-state-open-school-exams-from-24-may-to-15-june

रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की परीक्षाएं 24 मई से 15 जून तक

रायपुर, 24 जनवरी (हि.स.) । छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की वर्ष 2021 की मुख्य एवं अवसर परीक्षा 24 मई से प्रारंभ होकर 15 जून को समाप्त होंगी। मुख्य परीक्षायें ऑफलाईन मोड में आयोजित की जायेंगी। परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किये गये कोरोना महामारी संक्रमण के बचाव हेतु सभी बिन्दुओं का पालन किया जाना अनिवार्य होगा। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के सचिव ने बताया कि इस वर्ष प्रायोगिक परीक्षाये मुख्य परीक्षाओं के बीच में ही आयोजित की जायेंगी। प्रायोगिक परीक्षा हेतु इस वर्ष कोरोना महामारी के मद्देनजर प्रायोगिक परीक्षा में बाह्य परीक्षक की अनिवार्यता को समाप्त किया गया है। उन्होंने बताया कि आंतरिक परीक्षक के द्वारा प्रायोगिक परीक्षायें पूर्ण करायी जायेंगी। प्रायोगिक परीक्षायें परीक्षा केन्द्रों पर ही आयोजित होगी। परीक्षा की समय-सारणी राज्य ओपन स्कूल की वेबसाईट www.sos.cg.nic.in पर उपलब्ध है। हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in