Raipur: Bird Flu - BJP appealed to the state government and the people to take precaution
Raipur: Bird Flu - BJP appealed to the state government and the people to take precaution

रायपुर:बर्ड फ्लू-भाजपा ने प्रदेश सरकार और प्रदेशवासियों से एहतियात बरतने की अपील की

रायपुर: कोरोना संकट के दौर में प्रदेश सरकार झूठे प्रलाप और झूठी वाहवाही में ही लगी रही: विष्णुदेव साय रायपुर ,9 जनवरी(हि.स.)।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने देश के विभिन्न प्रदेशों में बर्ड फ्लू के संक्रमण की खबरों को चिंताजनक बताते हुए प्रदेश सरकार और प्रदेशवासियों से एहतियात बरतने की अपील की है। साय ने कहा कि समय रहते व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर इस बीमारी के फैलाव को रोकना बेहद जरूरी है अन्यथा प्रदेश एक नए संकट से घिर जाएगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साय ने शनिवार को जारी अपने बयान में इस बात पर राहत जताई कि बर्ड फ्लू के संक्रमण से छत्तीसगढ़ अभी तक महफूज है लेकिन साथ ही साय ने इसके लिए पहले से ही रोकथाम के उपायों पर काम करने की जरूरत पर बल दिया है। साय ने कहा कि प्रदेश सरकार इस बार कोरोना काल की गलती से सबक लेकर अभी से व्यापक पैमाने पर अभियान चलाकर इस बीमारी के फैलाव को रोकने के पुख्ता इंतजाम कर ले। प्रदेश सरकार ने जिस राजनीतिक दुराग्रह, उदासीनता और लापरवाही का परिचय कोरोना संक्रमण के दौर में दिया था, उसकी मार छत्तीसगढ़ आज भी सह रहा है। साय ने कहा कि शुरुआती दिनों में कोविड-19 से सुरक्षित छत्तीसगढ़ में आवश्यक सुरक्षात्मक कदम उठाने के बजाय प्रदेश सरकार अपने सत्तावादी अहंकार में डूबकर अति आत्मविश्वास की शिकार हो गई और इसकी भारी कीमत छत्तीसगढ़ के लाखों लोगों को संक्रमित होकर और हजारों लोगों को अकाल काल के गाल में समाकर चुकानी पड़ी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साय ने कहा कि कोरोना संकट के दौर में प्रदेश सरकार अपने अपेक्षित कार्यों को छोड़कर झूठे प्रलाप और झूठी वाहवाही में ही लगी रही, लेकिन अब बर्ड फ्लू के संक्रमण की आहट को सुनकर प्रदेश सरकार तत्काल चैकन्नी होकर रोकथाम की दिशा में संजीदगी के साथ काम शुरू कर दे। साय ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश की सरकार से सीख लेकर काम करना चाहिए । साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल प्रदेश के प्रति अपने दायित्व का ईमानदारी से निर्वहन करें । अन्यथा ले-देकर एक महामारी से उबरता प्रतीत हो रहा छत्तीसगढ़ फिर एक नए संक्रमण संकट से घिर गया तो स्थिति पर काबू पाना बेहद मुश्किल हो जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार /केशव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in