raipur-auto-drivers-hit-the-road-due-to-hike-in-petrol-diesel-prices
raipur-auto-drivers-hit-the-road-due-to-hike-in-petrol-diesel-prices

रायपुर : पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से किराए में वृद्धि को लेकर सड़क पर उतरे ऑटो चालक

रायपुर, 24 फरवरी (हि. स.) । पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर ऑटो चालक भी ऑटो बंद कर विरोध जताना शुरू कर दिया है। इसके विरोध में राजधानी स्थित भारत माता चौक पर बुधवार को ऑटो चालक सैकड़ों की संख्या में सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं। आपको बता दें कि पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर राजधानी रायपुर के गोगांव से लेकर रेलवे स्टेशन तक ऑटो चालक आज गुढ़िय़ारी भारत माता चौक में सवारी रेट बढ़ाने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे है। ऑटो चालकों ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार पेट्रोल डीजल का रेट बढ़ने से दैनिक जीवन में प्रभाव पड़ रहा है। पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ने से अब हमारा बजट बिगड़ रहा है। हम सभी आटो चालक गोगांव से लेकर अशोक नगर तक 10 रुपए लेते थे। जिसका किराया 20 करने व अशोक नगर से रेलवे स्टेशन तक का 10 रुपए लेते थे, 20 रुपए करने की मांग को लेकर आज सभी आॅटो चालक अपना वाहन रोक सड़क पर उतरे है। उल्लेखनीय है कि देश भर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है। इसके चलते ट्रांसपोर्ट, बस, ऑटो चालक किराना बढ़ाने को लेकर लगातार मांग कर रहे हैं। पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी के चलते कई सामनों का भी रेट बढ़ गया है। हिंदुस्थान समाचार /चंद्रनारायण शुक्ला

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in