raipur-anirudh-sen-performed-sitar-playing-at-raviwasari-sangeet-sabha

रायपुर : रविवासरीय संगीत सभा में अनिरुद्ध सेन ने सितार वादन की प्रस्तुति दी

रायपुर, 04 अप्रैल (हि.स.)। गुनरस पिया फाउंडेशन की 41वी संगीत सभा में रविवार को प्रातः 10 बजे से फेसबुक लाईव पर गुनरस पिया संगीत सभा में जमशेदपुर के गुणी कलाकार अनिरुद्ध सेन ने सितार वादन की प्रस्तुति दी। प्रख्यात संगीत गुरु सुरामणि स्व.बौरी बंधु सेठी एवं स्व.चंद्रकांत आप्टे के गंडाबन्ध शागिर्द अनिरुद्द सेन झारखंड के क्षेत्र में एक गुणी सितार वादक के रूप में प्रतिष्ठित हैं। अनिरुद्ध सेन ने अपने सितार वादन की शुरुआत राग चरुकेशी में आलाप-जोड़-झाला से की। उन्होंने इसके बाद विलंबित,मध्य और द्रुत तीनताल में मसीदखानी और रजाखनी गतें प्रस्तुत कीं । अनिरुद्ध सेन के साथ तबले पर आकाशवाणी के 'ए' ग्रेड के कलाकार प्रदीप भट्टाचार्जी ने बखूबी संगत दी। अब तक गुनरस पिया की सभा में गायन,तबला वादन,सितार-सरोद-सारंगी-संतूर वादन की प्रस्तुतियां हो चुकी हैं। प्रतिष्ठित,युवा एवं नवोदित कलाकारों को रविवासरीय संगीत सभा के माध्यम से जन जन तक पहुचाने का कार्य संस्था द्वारा अनवरत किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि, गुनरस पिया फाउंडेशन द्वारा कोरोना काल में देश-विदेश के कलाकारों को फेसबुक के माध्यम से कार्यक्रम प्रस्तुति हेतु अवसर दिया जा रहा है। गुनरस पिया फाउंडेशन शास्त्रीय संगीत के संरक्षण एवं प्रचार प्रसार हेतु लगातार कार्य कर रहा है। कार्यक्रम के संयोजक दीपक व्यास ने यह जानकारी दी। हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in