raipur-53-students-studying-in-state-institute-of-hotel-management
raipur-53-students-studying-in-state-institute-of-hotel-management

रायपुर : स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट में 53 छात्र अध्ययनरत

रायपुर, 07 जून (हि.स.) । पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू की विशेष पहल पर छत्तीसगढ़ के स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (आई.एच.एम.) नवा रायपुर को राष्ट्रीय होटल प्रबंध एवं कैटरिंग टेक्नॉलाजी परिषद (एन.सी.एच.एम.सी.टी.) ने मान्यता प्रदान कर दी है। मान्यता मिलने के बाद अब स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट के डिग्रीधारी देश-विदेश के विभिन्न संस्थानों में कार्य कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट का गठन वर्ष 2006 में किया गया था। मान्यता प्राप्त होने के साथ ही शैक्षणिक सत्र 2020-21 से अध्यापन कार्य प्रारंभ हो चुका है। वर्तमान में आईएचएम में कुल 53 छात्र अध्ययनरत है, जिन्हें बीएससी (एचएचए) ( तीन वर्षीय पाठ्यक्रम), डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन (एक वर्षीय पाठ्यक्रम), डिप्लोमा इन फूड एंड बेवरेज सर्विसेस (एक वर्षीय पाठ्यक्रम) और डिप्लोमा इन हाउस किपिंग ऑपरेशन (एक वर्षीय पाठ्यक्रम) की ऑनलाईन शिक्षा प्रदान की जा रही है। छत्तीसगढ़ पर्यटल मण्डल के अधिकारियों ने बताया कि इसका उद्देश्य होटल प्रबंधन एवं हॉस्पिटैलिटी विषयों पर शोध तथा अनुसंधान के साथ ही छत्तीसगढ सहित अन्य राज्यों के शिक्षित युवाओं को हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र मे प्रशिक्षण प्रदान कर, सत्कार सेवा के लिए उत्कृष्ट मेनपावर उपलब्ध कराना है। हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in