raipur---swami-atmanand-will-be-recruited-on-deputation-to-various-posts-in-english-medium-school
raipur---swami-atmanand-will-be-recruited-on-deputation-to-various-posts-in-english-medium-school

रायपुर- स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय में विभिन्न पदों पर प्रतिनियुक्ति से होगी भर्ती

रायपुर, 18 मई (हि.स.)। कलेक्टर डॉ एस. भारती दासन ने संचालक लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ अटल नगर नवा रायपुर के पत्र अनुसार रायपुर जिले के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय में विभिन्न पदों पर प्रतिनियुक्ति के माध्यम से भर्ती करने का आदेश जारी किया है। इस योजना अंतर्गत रायपुर जिला के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय कुरा, धरसींवा, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय मानाकैम्प, वि. खं. धरसींवा, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय अभनपुर, वि.खं. अभनपुर, अ.दे. अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय आरंग वि.खं. आरंग,नगर माता बिन्नी बाई सोनकर अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय भाटागांव, रायपुर, प्रियदर्शनी अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय नेवरा, वि.खं. तिल्दा, पं.आर.डी. तिवारी अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय रायपुर, बी.पी.पुजारी अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय राजातालाब, रायपुर और शहीद स्मारक अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय फाफाडीह, रायपुर में व्याख्याता,प्रधानपाठक, शिक्षक,सहा.शिक्षक एवं अन्य कार्यालयीन स्टाफ के पद पर इच्छुक आवेदकों से 31 मई शाम 5 बजे तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। इन पदों के लिए छत्तीसगढ़ शासन के विभिन्न विभागों के नियमित शासकीय कर्मचारी, जो विज्ञापन में दी गई शर्तो को पूरा करते है, वे अपने चयनित शाला के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, टैगोर नगर चौक पेंशन बाड़ा, रायपुर में स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक से जमा करना होगा।इन पदों पर प्रतिनियुक्ति के लिए आवेदक को अंग्रेजी भाषा में धाराप्रवाह लिखना, पढना एवं बोलना आना चाहिए।आवेदित पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता होना चाहिए।आवेदक को आवेदित पद पर कार्य करने का 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।नियोक्ता या जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर का अनापत्ति एवं सनिष्ठा प्रमाण पत्र आवेदन के साथ जमा करना होगा।छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग, द्वारा 25 फरवरी 2021 को जारी प्रतिनियुक्ति की सेवा शर्ते प्रभावी होगी।आवेदक इन सभी पदों के लिए विज्ञापन का विस्तृत विवरण deoraipur.com पर देख सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in