raipur---national-road-safety-month-traffic-public-awareness-program-in-ravi-shankar-shukla-university-hall
raipur---national-road-safety-month-traffic-public-awareness-program-in-ravi-shankar-shukla-university-hall

रायपुर- राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह : रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय सभाकक्ष में यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम

यातायात पुलिस एवं तेजस्विनी फाउंडेशन द्वारा चलाया गया जन जागरूकता अभियान रायपुर, 16 फरवरी (हि.स.)। यातायात पुलिस रायपुर द्वारा दिनांक 18 जनवरी से चलाए जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के 30वें दिवस राजधानी के पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट विभाग में यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में यातायात प्रशिक्षक टीके भोई एवं सहायक प्रशिक्षक सहदेव राम वर्मा द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से यातायात नियमों से संबंधित जानकारी दिया गया! प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर एम आर मंडावी द्वारा स्मार्ट सिटी रायपुर द्वारा संचालित , सीसीटीवी कैमरे के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए अब राजधानी रायपुर में नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने पर चालक के विरुद्ध ई चालान स्वत: जारी हो जाएगा जो ई-मेल, से व्हाट्सएप वॉइस कॉल के माध्यम से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर नोटिस प्राप्त हो जाएगा अथवा बाईपोस्ट उनके घर के पते पर पहुंच जाएगी। राष्ट्रीय स्वयं सेवा (एन एस एस) दुर्गा कॉलेज के अधिकारी श्रीमती सुनीता चंसोरिया के नेतृत्व में एनएसएस के छात्र छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात कार्यक्रम में जन जागरूकता का संदेश दिया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में ए के श्रीवास्तव अधिष्ठाता पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट विभाग रायपुर,सखी फाउंडेशन रायपुर के अध्यक्ष श्रीमती नीलम सिंह, कोषाध्यक्ष ये सुश्री अंकिता सेठ,स्पर्श एक कोशिश से श्रीमती अनीता लुनिया एवं सदस्यगण, स्वयंसेवी संस्था जिंदगी ना मिलेगी दोबारा के सदस्य गण, एवं मैनेजमेंट विभाग के स्टूडेंट एवं चालक गण उपस्थित रहे। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर ट्रैफिक पुलिस एवं तेजस्विनी फॉउंडेशन ने जय स्तंभ चौक में पहुंचकर यातायात नियमों का पालन कराया और यातायात नियमों का पालन कर रहे लोगों को गुलाब फूल ,गिफ्ट एवं हेलमेट बांटा ।इस आयोजन में एआईजी संजय शर्मा ,एडिशनल एसपी ट्रैफिक एमआर मंडावी, डीएसपी ट्रैफिक सतीश ठाकुर , डीएसपी ट्रैफिक विन्धराज , डीएसपी दीवान और डांसिंग कॉप मोहम्मद मोहसिन शेख, फाउंडेशन के संस्थापक मोहम्मद सिराज उपस्थित हुए और लोगों को प्रोत्साहित करते हुए गिफ्ट आदि का वितरण किया । बसंत पंचमी के अवसर पर तेजस्विनी की सभी सदस्यों ने पीला ड्रेस पहना और मानो जयस्तंभ पीले रंग से छा गया था लोगों ने भी बहुत सराहना की और अपना सहयोग दिया । तेजस्विनी फाउंडेशन की ओर से हर्षा साहू ,सविता गुप्ता , अमृता शर्मा , सुषमा वंजारी , अनीता अग्रवाल ,हेमंत साहू , ममता बोरकर, मनीषा शर्मा ,शहनाज परवीन, ईशानी तोतलानी , माला लामा, सुनीता अग्रवाल ,रेखा शर्मा, और सभी पदाधिकारी एवं जिला अध्यक्ष के संगीता मौजूद रही। हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in