raipur---mayor-ejaz-dhebar-launches-quottunhar-sarkar-tunhar-dwarquot-program
raipur---mayor-ejaz-dhebar-launches-quottunhar-sarkar-tunhar-dwarquot-program

रायपुर- महापौर एजाज ढेबर ने शुरू किया "तुंहर सरकार-तुंहर द्वार" कार्यक्रम

साइकिल से मुख्यालय पहुंच बस में बैठकर जन-सुविधा देने आयी शहरी सरकार सैकड़ों श्रमिक, राशन, आधार कार्ड बनाए गए शिविर में नल-जल, सफाई, भवन अनुज्ञा, स्वास्थ्य बीमा, गुमाश्ता के सैकड़ों आवेदन हुए निराकृत रायपुर, 27 जनवरी (हि.स.)। महापौर एजाज ढेबर व आयुक्त सौरभ कुमार के साथ नगर निगम रायपुर की पूरी टीम ने आज से शुरू "तुंहर सरकार-तुंहर द्वार" अभियान के अंतर्गत शहरी क्षेत्र के समस्याओं के निराकरण के लिए वार्ड वार अपनी चौपाल लगाई। विधायक सत्यनारायण शर्मा, कलेक्टर डाॅ. एस. भारतीदासन, नगर निगम के अध्यक्ष प्रमोद दुबे सहित एम.आई.सी. सदस्य व पार्षद सहित शहरी योजनाओं एवं कार्यक्रमों से जुड़े विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी भी अपने अधीनस्थों के साथ इस शिविर में उपस्थित होकर समस्याओं का त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया। आम लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करने स्थल पर ही समस्या निवारण व जन सुविधा सुलभ कराने के उद्देश्य से संचालित यह अभियान 2 मार्च तक संचालित होगा। इस अभिनव कार्यक्रम में शामिल होने महापौर, आयुक्त सहित शहरी सरकार से जुड़े जनप्रतिनिधि व अधिकारी साइकिल, ई-रिक्शा के माध्यम से सुबह नगर निगम मुख्यालय पहुंचे, जहां से अपने शासकीय वाहन का उपयोग न कर बस के जरिए शिविर स्थल पर पहुंचकर मितव्ययता व पर्यावरण संरक्षण का अभिनव संदेश दिया। वार्ड क्र.-3, गोगांव शासकीय स्कूल प्रांगण में आयोजित शिविर के साथ ही 'तुंहर सरकार-तुंहर द्वार' कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस शिविर में 100 आयुष्मान कार्ड बनाए गए, 37 नये राशन कार्ड जारी करने के साथ ही 25 डुप्लीकेट व 6 राशन कार्ड शिविर में बनाए गए। इस शिविर में 107 नये श्रमिक पंजीयन कार्ड जारी हुए, 5 नये आधार कार्ड बनाने के साथ ही 10 पुराने कार्ड में सुधार की कार्यवाही मौके पर की गई। आयुष्मान बीमा योजना के 100 प्रकरण इस शिविर में निराकृत किए गए। शिविर स्थल पर नागरिकों के स्वास्थ्य जांच के लिए नगरीय प्रशासन विकास विभाग के निर्देशन में संचालित मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत संचालित वाहन के जरिए नागरिकों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच व परामर्श की व्यवस्था भी नगर निगम द्वारा की गई थी। शाम कबीर नगर सामुदायिक भवन में आयोजित शिविर में 29 नये व 7 डुप्लीकेट राशन कार्ड जारी करने के साथ ही 44 राशन कार्ड मौके पर बनाए गए। यहां 69 श्रमिक पंजीयन कार्ड जारी किए गए, जल विभाग द्वारा 25 नये नल कनेक्शन के आवेदन व 7 कनेक्शन सुधार के आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 7 तत्काल निराकृत किए गए। इस शिविर में पी.एम. स्वनिधि योजना के तहत लोन के 3 प्रकरण निराकृत किए गए। महापौर ढेबर के अनुसार रायपुर नगर निगम द्वारा शहरवासियों को शासकीय योजनाओं, कार्यक्रमों का त्वरित लाभ सरलता पूर्वक पहुंचाने "तुंहर सरकार-तुंहर द्वार" कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।उन्होंने बताया की इस अभियान की विशेषता है कि देश में पहली बार नगर निगम के जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अमला 1 माह तक ईंधन की बचत व पर्यावरण संरक्षण के प्रति आम लोगों को प्रेरित करने शासकीय वाहनों की जगह साइकिल व ई-रिक्शा जैसे मोटर विहीन वाहन का उपयोग करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in