raipur---junior-doctor-association-adjourns-strike-after-discussion-with-health-minister
raipur---junior-doctor-association-adjourns-strike-after-discussion-with-health-minister

रायपुर- स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा के बाद जूनियर डॉक्टर एसोसियेशन ने हड़ताल स्थगित की

रायपुर,15 अप्रैल (हि.स.)। विभिन्न माँगो को लेकर हड़ताल कर रहे रायपुर में जूनियर डॉक्टर एसोसियेशन ने स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव से देर रात हुई चर्चा के बाद चर्चा के बाद हड़ताल को स्थगित कर दिया है।उन्होंने कहा है कि वे माँगें पूरी होने तक काली पट्टी लगाकर काम करेंगे। माँगें पूरी नही होने पर वे फिर से एक मई से हड़ताल पर जाएंगे। जूनियर डॉक्टरों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार रात स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मंत्री के सामने अपनी मांगें रखीं। उन परिस्थितियों की जानकारी दी जिसकी वजह से उन्हें हड़ताल के लिए मजबूर होना पड़ा। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा, इस समय हम कोरोना संक्रमण के कठिन दौर से गुजर रहे हैं। इस वक्त डॉक्टरों का स्थान भगवान के समान है। आप लोग अपनी सेवाएं जारी रखें। सरकार डॉक्टरों की कार्य परिस्थितियों को बेहतर बनाने और उन्हें अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराने पहल करेगी। बैठक के बाद जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के डॉ. प्रेम चौधरी ने बताया, स्वास्थ्य मंत्री ने कुछ मांगों को तुरंत हल करने का आश्वासन दिया है। जूडो के प्रवक्ता डॉ प्रेम ने अपने बयान में आज बताया कि लेकिन जब तक पूरी माँगें नही मानी जाती हम काली पट्टी लगाकर काम करेंगे.. और यदि चीजें ठीक नहीं हुई तो 1 मई से जूडो अनिश्चित काल के लिए हड़ताल पर जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in