raipur---instructions-regarding-tree-plantation-in-schools-through-eco-club
raipur---instructions-regarding-tree-plantation-in-schools-through-eco-club

रायपुर- स्कूलों में इको क्लब के माध्यम से वृक्षारोपण के संबंध में निर्देश

रायपुर, 17 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के तहत स्कूलों में वृक्षारोपण के कार्य को प्रोत्साहित करने के लिए सभी स्कूलों में युवा एवं इको क्लब का गठन किया गया है। जिले में संबंधित विभाग के संपर्क कर सभी स्कूलों में वृक्षारोपण कार्यक्रम को बड़े पैमाने पर लागू करने के उद्देश्य से स्कूल शिक्षा विभाग के प्रबंध संचालक समग्र शिक्षा ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा को निर्देश जारी किए हैं। सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा को निर्देशित किया गया है कि वृक्षारोपण कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए एलिमेंटरी स्तर पर जिला मिशन समन्वयक एवं सेकेंडरी स्तर पर एडीपीओ, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जवाबदेह होंगे। सभी स्कूलों में शाला संकुलों के माध्यम से युवा एवं इको क्लब सक्रिय करते हुए उन्हें अपने परिसर में वृक्षारोपण एवं नियमित देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी जाए। वृक्षारोपण के लिए मुख्यतः ऐसे पौधों का चयन किया जाए, जो मध्यान्ह भोजन में उपयोग में लाए जा सके। जैसे- कटहल, मुनगा, आम आदि। इको क्लब के माध्यम से किचन गार्डन, न्यूट्रीशन गार्डन, औषधीय पौधे आदि लगाने की दिशा में भी सभी आवश्यक प्रयास किए जाए। जिन स्कूलों में बाउण्ड्रीवाल नहीं हैं, वहां संबंधित विभाग से संपर्क कर ऐसे स्कूलों में सुरक्षा की दृष्टि से बाउंड्रीवाल में उपयोग में लाए जाने वाले योग्य पौधों, बाड़ को लगाया जाए। लगाए जा रहे प्रत्येक वृक्ष की देखभाल के लिए इको क्लब के बच्चों को जिम्मेदारी दी जाए। उन्हें इसके लिए प्रोत्साहन स्वरूप कुछ अंक भी निर्धारित किए जाएं। हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in