raipur---charges-for-interviewing-absentee-accused-sonwani
raipur---charges-for-interviewing-absentee-accused-sonwani

रायपुर - अनुपस्थित अभ्यर्थी के साक्षात्कार लेने के आरोप न‍िराधार : सोनवानी

रायपुर, 01 फ़रवरी (हि.स.)। राज्य लोक सेवा आयोग कार्यालय ने अनुपस्थित छात्र का साक्षात्कार में नाम होने वाले शिकायती पत्र और उस पत्र के आधार पर लगाए जा रहे आरोपों को सिरे से ख़ारिज कर दिया है। राज्य लोक सेवा आयोग ने सहायक प्राध्यापक की परीक्षा का उस दिन का उसी केंद्र का उपस्थिति पत्रक भी जारी किया है। आयोग के अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी ने बताया कि जांच करने के बाद आरोप निराधार पाया गया है। दरअसल एक शिकायत सहायक प्राध्यापक परीक्षा को लेकर वायरल हो रही है, जिसमें यह आरोप लगाया गया है कि आवेदक वीरेंद्र पटेल अमलीडीह हासिल सेंकेड्री स्कूल केंद्र क्रमांक 3004 के कक्ष क्रम्रांक 13 में परीक्षा दिया था, सहायक प्राध्यापक परीक्षा में रोल नंबर 190204103691 था, उसके पीछे 190204103693 अनुपस्थित था लेकिन साक्षात्कार सूची में वह अनुक्रमांक मौजूद है। शिकायत राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को संबोधित थी। राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी ने स्पष्ट किया है कि शिकायतकर्ता वीरेन्द्र कुमार पटेल रोल नम्बर 190204103691 उपस्थित है। इसके पीछे सुनीता बेक रोल नम्बर 190204103692 अनुपस्थित है। शिकायतकर्ता द्वारा अनुपस्थित बताया गया अभ्यर्थी का रोल नम्बर 190204103693 है जो प्रदीप कुमार प्रजापति है वह उपस्थित था जो साक्षात्कार के लिए चयनित है। जो अनुपस्थित था उसका रोल नम्बर 190204103692 है जबकि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि उसके पीछे वाला रोल नम्बर 190204103693 अनुपस्थित था, जबकि ऐसा नहीं है यह आरोप गलत है। सोशल मीडिया में वायरल इस शिकायत को लेकर सियासत तेज हो गई। युवा नेताओं ने ताबड़तोड़ आरोप जड़ने शुरु कर दिए। कांग्रेस के विधायक विकास उपाध्याय तो मीडिया को बयान जारी कर यह तक कह गए कि कुछ ज़िम्मेदार अधिकारी तत्कालीन भाजपा सरकार के शीर्ष नेताओं से मिलीभगत कर कांग्रेस सरकार को बदनाम करने की साज़िश रच रहे हैं। ऐसे अधिकारियों को चिन्हित कर उन्हें पद से हटाते हुए उनके ख़िलाफ़ एफ़आइआर करना चाहिए। इस पूरे मसले पर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने अपना पक्ष स्पष्ट करते हुए पूरी शिकायत को ही ग़लत और निराधार बताया है। इसके लिए पीएससी ने तथ्यों को साबित करते अभिलेख भी जारी किए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in