raigarh-complaint-of-mismanagement-of-industries-to-mp-gomti-sai
raigarh-complaint-of-mismanagement-of-industries-to-mp-gomti-sai

रायगढ़ : सांसद गोमती साय से उद्योगों के कुप्रबंधन की शिकायत

रायगढ़ 22 जून (हि.स.)। भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष प्रदीप राठौर ने आज स्थानीय उद्योगो के कुप्रबन्धन की शिकायत गोमती साय को ज्ञापन देकर किया। तराईमाल स्थित सिंघल स्टील और संबलपुरी स्थित शिव शक्ति के विरुद्ध शिकायत किया गया है। जिसमें युवा नेता प्रदीप ने कहा है कि इन उद्योग के द्वारा स्थानीय लोगों को रोजगार ना देना, सामाजिक उत्तरदायित्व मद से विकास कार्य ना करना, प्रदूषण नियंत्रण यन्त्र(ई.एस. पी.) को हमेशा चालू ना रखना, उद्योगों में सैकडों की संख्या में अवैध बोर कनेक्शन तथा सबसे प्रमुख विषय उद्योगों द्वारा फ्लाई एस एवं अन्य अपशिष्ट पदार्थों को कही भी जंगल में खाली स्थानों में छोड़ दिया जाता हैं। जिससे लोगों के जन जीवन मे प्रभाव पड़ता है। लोगो में श्वास सम्बन्धी बीमारियां बढ़ रही है जिसका आने वाले समय मे युवा नेता विरोध करेंगे।प्रदीप राठौर द्वारा मांग की गई है कि सांसद स्वयं निरीक्षण कर वास्तविक स्थिति का जायजा करें। सांसद गोमती साय ने भी इस शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए हिन्दुस्थान समाचार से कहा कि उद्योगों की तानाशाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चाहे प्रदूषण का मामला हो या बेरोजगारों का ।मैं रायगढ़ के लोगों के साथ हर समस्या में साथ खड़ी हूँ, मेरे पास सिंघल और शिवशक्ति जैसे उद्योगों की शिकायत आई है, मैं इन पर कार्यवाही के लिए चिठ्ठी लिख चुकी हूँ। हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in