raigad-villagers-of-charkhapara-demand-from-janpad-panchayat-officer-auction-cattle-market
raigad-villagers-of-charkhapara-demand-from-janpad-panchayat-officer-auction-cattle-market

रायगढ़ : चरखापारा के ग्रामीणों ने जनपद पंचायत अधिकारी से की मांग, मवेशी बाजार का करें नीलामी

रायगढ़ 23 फरवरी (हि.स.)। धरमजयगढ़ के चरखापारा पंचायत में मवेशी बाजार के नाम पर खुलकर बंदरबांट का आरोप चरखापारा के ग्रामीणों ने सरपंच-सचिव पर लगा रहे हैं। ग्रामीणों ने जनपद पंचायत अधिकारी से मांग की है कि चरखापारा मवेशी बाजार का खुली नीलामी करवाये ताकि पंचायत को प्राप्त होने वाली राशि का बंदरबांट न हो सकें। ग्रामीणों ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि चरखापारा पंचायत में संचालित हो रहा मवेशी बाजार को अगर पंचायत नीलामी करवाते हैं तो बाजार कम से कम 35 से 40 लाख रूपये में नीलामी जायेंगे और इन राशि से पंचायत का बहुत सारा विकास हो सकता है, लेकिन सरपंच-सचिव एवं पंचगण मवेशी बाजार को नीलामी नहीं होने देते हैं क्योंकि अगर बाजार का नीलामी होगी तो इनका ऊपरी कमाई बंद हो जायेगी। जनपद पंचायत को चाहिए कि धरमजयगढ़ में संचालित होने वाले दोनों मवेशी बाजार की खुली नीलामी करवाया जाये। चरखापारा मवेशी बाजार अगर नीलामी होती है। 5 साल में कई लाख रूपये राजस्व मिलेगा जिससे ग्राम पंचायत में बहुत सारा विकास कार्य होंगे ग्रामीणों की मांग को देखते हुए मवेशी बाजार को तत्काल नीलामी करवाना चाहिए ताकि बाजार से मिलने वाली राशि का बंदरबांट ना हो सकें। हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in