raigad-threatening-to-break-the-wedding-by-sending-pictures-taken-in-friendship-to-the-girl39s-fiance
raigad-threatening-to-break-the-wedding-by-sending-pictures-taken-in-friendship-to-the-girl39s-fiance

रायगढ़ : फ्रेंडशिप में खींची गई तस्वीरों को युवती के मंगेतर को भेजकर शादी तुड़वाने की धमकी

फोटो डिलीट करने युवती से मांगे पांच लाख रायगढ़, 25 मार्च (हि.स.)। शहर के एक संभ्रांत परिवार की युवती पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह से उनके कार्यालय में आकर सदर बाजार रायगढ़ में रहने वाले अमित अग्रवाल व उसके बड़े भाई आशीष अग्रवाल के विरुद्ध ब्लैकमेलिंग करने की शिकायत की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुरुवार काे दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। युवती ने बताया कि अमित फ्रेंडशिप दौरान ली गई तस्वीरों को इसके मंगेतर को सेंड कर शादी तुड़वाने की धमकी दे रहा है। परिवार व समाज के लोगों ने अमित को समझाया, किंतु अमित व उसका भाई आशीष अग्रवाल द्वारा अमित से शादी करने का दबाव बना रहे हैं। फोटो वायरल कर बदनाम करने की धमकियां दी जा रही है। ऐसा न करने के एवज में दोनों भाई पांच लाख रुपये की मांग कर ब्लैकमेलिंग कर रहे हैं। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी रायगढ़ द्वारा तत्काल कार्रवाई करने टीआई कोतवाली मनीष नागर को निर्देशित किया। बुधवार शाम युवती अपनी लिखित शिकायत लेकर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर से मिली। युवती की लिखित शिकायत पर थाना कोतवाली में धारा 384, 507 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गुरुवार को आरोपितों अमित अग्रवाल पिता पवन अग्रवाल उम्र 26 वर्ष एवं आशीष अग्रवाल पिता पवन अग्रवाल उम्र 31 वर्ष निवासी सदर बाजार रायगढ़ को हिरासत में लिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in