raigad-sambhar-attacked-by-a-flock-of-dogs-left-in-the-jungle-after-treatment
raigad-sambhar-attacked-by-a-flock-of-dogs-left-in-the-jungle-after-treatment

रायगढ़ : सांभर पर कुत्तों के झुंड ने किया हमला, इलाज के बाद जंगल में छोड़ा गया

रायगढ़, 20 मार्च (हि.स.)I गर्मी के बढ़ते ही अब वन्यप्राणी जंगल से निकल कर ग्रामीण क्षेत्र तक पहुंच रहे हैं। ऐसे में आवारा कुत्तों का अक्सर व शिकार हो जाते हैं। जहां शनिवार को अभ्यारण्य के जंगल से भटके एक साम्हर पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। हालांकि वह अपनी जान बचाने के लिए एक तालाब में कूद गया। बाद में ग्रामीणों व फायर वाचरों की मदद से उसकी जान बचाई गई और इलाज के बाद उसे सुरक्षित ढंग से गोमर्डा अभ्यारण्य के जंगल में छोड़ा गया। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह गोमर्डा अभ्यारण्य सारंगढ़ क्षेत्र के अंर्तगत सराईपाली उत्तर बीट के जंगल से भटकते हुए एक साम्हर गांव के करीब तक पहुंच गया। इसके बाद कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। साम्हर अपनी जान बचाने के लिए भागते भागते तालाब में कूद गया। इसी दौरान सराईपाली तलाब नहाने जा रहे युवा टूकेश्वर मैत्री, मनीष मैत्री, अमरनाथ साहू, धनी सौदागर की नजर साम्हर पर पड़ी, तो उन्होंने तालाब से सुरक्षित ढंग से बाहर निकाला। तब तक मामले की सूचना वन अमला को भी लग चुकी थी। इसके बाद फायर वाचर गंगा बरिहा, लक्ष्मी, मोहन सिदार व अन्य वनकर्मी भी पहुंच गए और साम्हर को गोमर्डा वन परिक्षेत्र कार्यालय लाया गया। जहां डॉक्टर के द्वारा उसका इलाज कराया गया और उसकी बेहतर स्थिति को देखते हुए गोमर्डा अभ्यारण्य के तेंदूढार परिसर के जंगल में छोड़ा गया। इस संबंध में गोमर्डा अभ्यारण के डिप्टी रेंजर जितेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि साम्हर को कुत्तों ने दौड़ाया इससे वह तालाब में कूद गया था। जिसे ग्रामीणों व फायर वाचरों की मदद से बाहर निकाला गया और उसका इलाज कराया गया। उसकी बेहतर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों के निर्देशानुसार जंगल में छोड़ दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in