raigad-sambalpuri-gauthan-ashutosh-pandey-will-develop-like-forest-charauda-and-bahar
raigad-sambalpuri-gauthan-ashutosh-pandey-will-develop-like-forest-charauda-and-bahar

रायगढ़: वन चरौदा और बैहार की तरह विकसित होगा संबलपुरी गौठान-आशुतोष पांडेय

रायगढ़ 6 अप्रैल (हि.स.)। कलेक्टर के मार्गदर्शन में नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडे द्वारा शहरी गौठान संबलपुरी को व्यवस्थित और रोजगार मूलक बनाने लगातार प्रयास जारी है । 19 एकड़ में बसे संबलपुरी गौठान को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा जनवरी माह में शुभारंभ किया गया तब से आज तक की स्थिति में बहुत परिवर्तन भी आया है । यहां गायों की संख्या बढ़ गई, चारा, पानी, शेड आदि की व्यवस्था भी बड़ी अब गोधन न्याय योजना को साकार करने वहां वर्मी कंपोस्ट शेड की तैयारी तीव्र गति से चल रही है । निगमायुक्त ने रायगढ़ के गौठान विकास हेतु आयुक्त आशुतोष पांडेय, नगर निगम रायगढ़ से गौठान के नोडल अधिकारी धर्मेंद्र पांडेय, गौठान समिति गौ माता मित्र समिति के संचालक शिवराज साहू एवं जनसंपर्क अधिकारी दीपक आचार्य को गोठान निरीक्षण के लिए एक दिवसीय ट्रेनिंग एवं निरीक्षण में भेजा गया। विभाग के स्थापना अधिकारी एवं गौठान के नोडल अधिकारी धर्मेंद्र पांडेय ने बताया कि रायगढ़ संबलपुरी गौठान और वन चरोदा तथा बैहार गौठान में हमें मुख्य अंतर यह नजर आया कि संबलपुरी में गौठान अंतर्गत गौ अभ्यारण की तरह रखे गए हैं । नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने मंगलवार को चर्चा में बताया कि वन चरौदा और बैहार गौठान आज विकसित गौठान बन चुके है। वहां की तमाम टेक्नोलॉजी और सुविधाओं तथा महिलाओं के जीविकोपार्जन में सार्थक सिध्द होने वाली जानकारियों को लेकर निगम की टीम एक दिवसीय दौरे से लौटी है। निश्चित ही हम वहां के तरीको को अपनाकर संबलपुरी गौठान को विकसित करने में सफलता हासिल करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in