raigad-rr-energy-gives-20-coolers-for-kit-kovid-hospital
raigad-rr-energy-gives-20-coolers-for-kit-kovid-hospital

रायगढ़ : आरआर इनर्जी ने केआईटी कोविड अस्पताल के लिए दिया 20 कूलर

रायगढ़, 29 अप्रैल (हि.स.)I कोरोना वायरस से पूरा देश इस समय सबसे बड़ा संकट से जूझ रहा है। रायगढ़ जिले में भी कोरोना के बढ़ते मामलों से निपटने के लिये कलेक्टर भीम सिंह के मार्गदर्शन में वे तमाम उपाय किये जा रहे है, जिससे बढ़ते कोरोना वायरस में कमी आये I साथ ही संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए तेजी से संसाधन जुटाए जा रहे हैं। इस बीच जिला प्रशासन ने लोगों से इस संकट में यथा संभव सहयोग की अपील की है। जिससे मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी जा सके। दान-दाता भी आगे आकर जिला प्रशासन का सहयोग कर रहे है। इसी कड़ी में मेसर्स आरआर एनर्जी लिमिटेड द्वारा जनभागीदारी एवं सहयोग के उद्देश्य से ग्राम-गढ़उमरिया के केआईटी कालेज में बने कोविड हास्पिटल में गुरुवार को 20 नग कूलर प्रदान किया गया। जिससे वहां इलाज करवा रहे मरीजों को गर्मी से राहत मिल सके। जिला प्रशासन ने इस सहयोग के लिए मेसर्स आर.आर.एनर्जी लिमिटेड का आभार जताया है। हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in