raigad-rangalpali-barrier-becomes-illegal-recovery-ground-entry-in-red-diary-is-very-important
raigad-rangalpali-barrier-becomes-illegal-recovery-ground-entry-in-red-diary-is-very-important

रायगढ़:रेंगलपाली बैरियर बना अवैध वसूली का अड्डा, लाल डायरी में एंट्री बेहद जरूरी

रायगढ़ ,18मार्च 21(हि.स.)।जिले का रेंगलपाली बैरियर इन दिनों अवैध वसूली का एक बार फिर अड्डा बन गया है। आरटीओ चेक पोस्ट पर गुजरने वाले भारी वाहन के चालक इस अवैध वसूली से बेहद परेशान है। इस चेक पोस्ट पर तैनात लोग लाल डायरी में एंट्री हुए वाहन को बेरोकटोक गुजरने देते हैं, जबकि जिन वाहनों की एंट्री लाल डायरी में नहीं है उनकी खैर नहीं। बिना परमिट के दौड़ रही सैकड़ों गाड़ियां छत्तीसगढ़ शासन की ओर से एक बार फिर से बदली हुई व्यवस्था के तहत खत्म हो चुके आरटीओ चेक पोस्ट को फिर से जीवित कर दिया गया है। लेकिन यहां एक बार फिर से पुराने ढर्रे पर वसूली होने की बात सामने आ रही है। नाम न छापने की शर्त पर कई वाहन चालकों एवं वाहन स्वामियों ने बताया कि आरटीओ चेक पोस्ट पर पुराने ढर्रे पर ही वसूली अभियान शुरू हो चुका है। इन चेक पोस्टों पर सरकारी खजाने के लिए जितना रुपया इकट्ठा होता है ,उससे ज्यादा की वसूली हो रही है। लेकिन यह वसूली शासन के खजाने में न जाकर कहीं और जा रही है।इस संबंध में यातायात पुलिस अधिकारी से बात करने पर कहा कि हम नियमानुसार ही चालान कर रहे हैं ,अगर अवैध वसूली बात है तो जांच करवाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in