raigad-proceedings-on-use-of-domestic-red-cylinders-on-the-hotels-and-hotels-of-the-city-on-the-instructions-of-the-collector
raigad-proceedings-on-use-of-domestic-red-cylinders-on-the-hotels-and-hotels-of-the-city-on-the-instructions-of-the-collector

रायगढ़:कलेक्टर के निर्देश पर शहर के होटलो और ठेलो पर घरेलू लाल सिलिंडर के उपयोग पर कार्यवाही

रायगढ़,20फरवरी(हि.स.) जिला कलेक्टर भीम सिंह ने टीएल की बैठक में खाद्य विभाग के अधिकारियों को साफ निर्देश दिए थे कि शहर के सभी होटल ओर ठेलों में उपयोग में आने वाले सिलिंडरों की जांच करें, साथ ही निगम के अधिकारियों को भी इनके साथ टीम बनाकर साफ सफाई का भी निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे। जिसके मद्देनजर आज सुबह से ही खाद्य अधिकारी जीपी राठिया और फूड इंस्पेक्टर चितरंजन सिंह अपनी टीम के साथ साथ में, ओर नगर निगम के सफाई दरोगा की टीम ने शहर के सभी प्रमुख जगहों पर होटलो ओर ठेलो में सिलिंडर ओर साफ सफाई की जांच की। जिस पर करीब दर्जन भर से भी अधिक ठेलों पर घरेलू गैस के लाल सिलिंडर जप्त किये, वही कुछ बड़े होटलो में भी लाल सिलिंडर उपयोग में पकड़ाए उनके सिलिंडर जप्त कर आगे खाद्य विभाग विधिवत कार्यवाही करने की बात कह रहे है।तो वंही निगम के टीम ने भी कई होटलो ओर ठेलों पर साफसफाई नही पाई गई जिसपर निगम की टीम ने उन सभी पर चलानी कार्यवाही की। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्यवाही कलेक्टर के निर्देश पर की जा रही है और इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। सभी सिलेंडरों को जब्त कर प्रकरण बनाकर कलेक्टर न्यायालय में पेश किया जाएगा।तो वहीं दूसरी तरफ कार्यवाही के दरमियान कई जगहों पर वाद विवाद की स्थिति भी उत्पन्न हो गई, जिसके लिए मौके पर पुलिस तक को बुलाने की बात कही गई, पर आपसी समझाइश से मामला सुलट गया।वही रायगढ़ अशर्फी देवी महिला चिकित्सालय के सामने एक दुकानदार को घरेलू गैस सिलेंडर को रिफिलिंग करते हुए पकड़ा गया तत्काल उस पर अपराधिक प्रकरण दर्ज कर विधिवत कार्यवाही की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in