raigad-paddy-kept-wet-due-to-sudden-rain
raigad-paddy-kept-wet-due-to-sudden-rain

रायगढ़ : अचानक हुई बारिश से खुले में रखा धान भीगा

रायगढ़, 29 जनवरी (हि.स.)। जिले में शुक्रवार सुबह से हुई बारिश की वजह से हज़ारों क्विंटल धान भीग गया है। बारिश से बचने धान समितियों में पहले से भी कोई तैयारी नहीं थी। जिले में बम्फर धान खरीद होने तथा समय पर उठाव नहीं होने के कारण सोसायटियों में भारी मात्रा में धान का स्टॉक है जिसके लिए पर्याप्त कैप कव्हर भी उन्हें उपलब्ध नहीं कराये गये थे। आज सुबह मौसम ने अचानक करवट बदली और रुक-रुक कर बारिश शुरू हो गई। बारिश होने की वजह से समितियों में खुले में रखा धान भीग गया। हालांकि आनन-फानन में समिति प्रबंधकों द्वारा धान को तिरपाल से ढंकवाया गया लेकिन तब तक काफी धान भीग चुका था। वहीं इस बार लिमिट से अधिक खरीद होने तथा समय पर धान का उठाव नहीं होने से समितियों में भारी मात्रा में धान का स्टॉक है और उसके एवज में कैप कव्हर भी कम उपलब्ध हुआ है, जिससे पूरे धान को ढंका नहीं जा सका। समिति प्रबंधकों का कहना है कि भीगे हुए धान को बारिश रुकने पर दूसरे बारदानों में पलटी कर सुरक्षित किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in