raigad-now-the-108-drivers-and-staff-of-korana-are-getting-positive-they-are-still-providing-services
raigad-now-the-108-drivers-and-staff-of-korana-are-getting-positive-they-are-still-providing-services

रायगढ़ : अब 108 के चालक व स्टॉफ हो रहे कोराना पॉजिटीव, फिर भी दे रहे सेवा

रायगढ़ 14 मई (हि.स.) । जिले के धरमजयगढ़ में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या से जहां लोग डरे व सहमे हुए हैं, वहीं एंबुलेंस कर्मियों की जिम्मेदारी बढ़ती जा रही है। कोरोना काल में एंबुलेंस कर्मी मरीजों के लिए मसीहा बने हुए हैं। कोरोना की दूसरी लहर के चलते दो एंबुलेंस कर्मी कोरोना संक्रमित भी हो गए। इसके बावजूद ठीक होने के बाद फिर से ड्यूटी कर रहे हैं। 108 धरमजयगढ़ के इमेरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन टीकाराम देवांगन और एम्बुलेंस वाहन चालक कैलास कुलदीप इस विकट परिस्थिति में जन सेवा देते हुए कोरोना पॉजिटिव हो गये। फिर भी सेवा बाधित नहीं होने दिया। जिसमे टीकाराम देवांगन स्वस्थ्य होने के बाद पुन: अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। वहीं वाहन चालक कैलास कुलदीप अभी भी घरेलु एकांतवास (होम आइसोलेशन) में है। हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in