Raigad: Narva - Garwa, Ghurwa - Bari Scheme - New smile in the face of the women of the village - Northern Jangde
Raigad: Narva - Garwa, Ghurwa - Bari Scheme - New smile in the face of the women of the village - Northern Jangde

रायगढ़:नरवा -गरवा ,घुरवा- बाड़ी योजना- गांव की महिलाओं के चेहरे में नई मुस्कान -उत्तरी जांगड़े

रायगढ़,12जनवरी(हि.स.) । नरवा – गरवा, घुरवा – बाड़ी योजना अंतर्गत सभी गोठानों में वर्मी खाद ( केंचुआ खाद ) बनाने का कार्य कृषि विभाग के मार्ग दर्शन में जोरों से चल रहा हैं । इसी कड़ी मे सारंगढ़ विकास खण्ड के अंदर आने वाले चांटीपाली,लेन्ध्रा और नूनपानी गोठान के महिला समूह द्वारा भी कृषि विभाग के मार्गदर्शन में केचुआ खाद का उत्पादन गोठान में किया गया था। जिसकी खरीदी उपसंचालक कृषि एम एल भगत द्वारा की गई थी । जिसकी राशि चेक के माध्यम से दिया गया । महिला समूह की सदस्य अपने मेहनत के फल को देख के अत्यंत प्रसन्न हुई एवं सभी समूह द्वारा एक बोरी केचुआ खाद उपहार के रूप में विधायक महोदया को दिया गया। प्राप्त 54 हजार रूपये का चेक छत्तीसगढ़ अजा. विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े द्वारा गोठान के महिला समूह के सभी सदस्यों की उपस्थिति में समिति प्रबंधक को दिया । जल्द से जल्द पैसे को सभी गोठान समिति के खाते में ट्रांसफर करने को कहा । साथ ही साथ कृषि विभाग द्वारा किए गए कार्य की प्रशंसा की । इस दौरान जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े , कृषि विभाग के देवेश कानूनगो , सरपँच नीतू टण्डन , शिव टण्डन , रामपाल साहू , सोसायटी प्रबन्धक महेंद्र टण्डन विहान समिति के सभी महिलाएं व गोठान समिति के अध्यक्ष, सदस्य अन्य जनप्रतिनिधि तथा समूह की महिलाए उपस्थित थीं । समूह के महिलाओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री , सारंगढ़ के विधायक, जिले के कलेक्टर, कृषि विभाग और गांव के सरपंच का विशेष आभार व्यक्त किया। हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in