raigad-mic-member-refuses-to-read-the-budget-in-the-budget-session-of-the-corporation-bjp-councilors-uproar
raigad-mic-member-refuses-to-read-the-budget-in-the-budget-session-of-the-corporation-bjp-councilors-uproar

रायगढ़ : निगम के बजट अधिवेशन में एमआईसी सदस्य ने बजट पढ़ने से किया इनकार, भाजपा पार्षदों का हंगामा

रायगढ़, 26 मार्च (हि.स.) I नगर निगम के शुक्रवार को बजट अधिवेशन में उस समय अजीब स्थिति तब उत्पन्न हो गई जब एमआईसी सदस्य ने बजट पढ़ने से ही इनकार कर दिया। महापौर ने जब अपने अभिभाषण के बाद उन्होंने प्रभात साहू को बजट प्रस्तुत करने को कहा तब प्रभात साहू ने बजट पेश करने से ही इनकार कर दिया। इसके बाद भाजपा पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया। बजट प्रस्तुत करने को लेकर चले इस ड्रामे के बाद भाजपा पार्षदों ने इसे महापौर और सदन का अपमान करार दिया। भाजपा पार्षद सीनू राव, महेश कंकरवाल, अशोक यादव ने इस मुद्दे पर सवाल उठाते हुए इसे सदन और महापौर का अपमान बता दिया। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी ने कहा कि जब बजट पढ़ने में इस तरह का मतभेद है तो विकास कार्यों में कितना मतभेद होगा ? इसके बाद सभापति ने महापौर से सदन के पदेन सचिव निगम आयुक्त से बजट पेश करवाने को कहा इसके बाद महापौर के कहने पर आयुक्त ने अपने एक मातहत से बजट पेश करवाया। इसको लेकर भाजपा सदस्यों ने सदन के बाहर भी इस मुद्दे को उठाये जाने का संकेत दिया है। इस मुद्दे अपर मामला गरम रहने की संभवना है। हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in