raigad-energy-generation-limited39s-land-acquired-workers-are-demanding-increase-in-wages-work-stopped-for-two-days
raigad-energy-generation-limited39s-land-acquired-workers-are-demanding-increase-in-wages-work-stopped-for-two-days

रायगढ़ इनर्जी जनरेशन लिमिटेड के भूमि अधिग्रहित श्रमिक वेतन बढ़ाने की कर रहे मांग, दो दिन से काम बंद

रायगढ़ 11 फरवरी (हि.स.)। रायगढ़ इनर्जी जनरेशन लिमिटेड छोटे भंडार पुसौर के श्रमिकों ने वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर दो दिन से काम बंद कर दिया है, जिससे कंपनी प्रबधंन में हड़कंप मचा है। मिली जानकारी के अनुसार पुसौर तहसील के छोटे भंडार में संचालित रायगढ़ इनर्जी जनरेशन लिमिटेड में बीते कई वर्ष से भूमि अधिग्रहित श्रमिक काम कर रहे हैं। बताया जाता है कि कंपनी के संयंत्र में लंबी अवधि से काम करने वाले श्रमिक वेतन बढ़ाने की कई बार मांग कर चुके हैं, लेकिन कंपनी प्रबंधन उनकी मागों को अनसुना करता है। जिससे जमीन अधिग्रहण के बाद न्यूनतम वेतन में वर्षों से काम कर रहे श्रमिकों के सामने परिवार के समुचित भरण -पोषण की बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। जिससे संयंत्र में काम करने वाले भूमि अधिग्रहित श्रमिक बेहद आक्रोशित हैं और उन्होंने ने मंगलवार से काम बंद कर दिया जो आज भी जारी है। उल्लेखनीय है कि श्रमिकों ने मामले की शिकायत कलेक्टर जनचौपाल में भी की थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए रायगढ़ के सहायक श्रमायुक्त कार्यालय से कंपनी प्रबंधन को नोटिस जारी किया गया। मामले को सुलझाने सहायक श्रमायुक्त ने आरईजी ल के महाप्रबंधक को कार्यालय में तलब किया है। कई वर्षों से काम करने वाले भूमि अधिग्रहित श्रमिक तीस हजार रुपये मासिक वेतन की मांग कर रहे हैं। वेतन नहीं बढ़ाने पर श्रमिक आंदोलन जारी रखने पर अड़े है। हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in