raigad-ekta-panel-gets-support-from-traders-in-election-of-chamber-of-commerce
raigad-ekta-panel-gets-support-from-traders-in-election-of-chamber-of-commerce

रायगढ़ : चेंबर आफ कामर्स के चुनाव में एकता पैनल को व्यापारियों का मिल रहा समर्थन

रायगढ़, 15 मार्च (हि.स.) I जिले की चेंबर ऑफ कॉमर्स की वोटिंग 17 मार्च को चुनाव होना है। वहीं कैलाश चूड़ीवाला के द्वारा किए गए सघन जनसंपर्क के बाद मतदाताओं का झुकाव व्यापारी एकता पैनल के प्रति एकतरफा देखा जा रहा है। उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार सुशील रामदास एवं मंत्री उम्मीदवार शक्ति अग्रवाल के पक्ष में सोमवार को चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव एवं अन्य साथियों सहित कैलाश चूड़ीवाला ने नगर के सभी व्यापारी मतदाताओं से मुलाकात कर एकता पैनल के लिए समर्थन मांगा। वहीं संकल्प पत्र के माध्यम से बताया कि परिवर्तन के इस दौर में वोल फॉर लोकल की तर्ज पर ऑनलाइन व्यापार को बढ़ावा देने स्वयं का चेंबर बाजार पोर्टल बनाया जाएगा, जिससे ग्राहक सीधे व्यापारियों से सामानों की खरीदारी कर सकेंगे। वहीं बताया कि छत्तीसगढ़ के सभी व्यापारियों के हितों को लेकर 24x7 हेल्पडेस्क का गठन भी किया जाएगा। इन महत्वपूर्ण बिंदुओं को समझते हुए एक के बाद एक सभी व्यापारियों ने अपना रुझान एकता पेनल के लिए व्यक्त किया। ऐसे में कहा जा सकता है कि जैसे-जैसे चुनाव समीप आते जा रहे हैं वैसे-वैसे व्यापारी एकता पैनल का पलड़ा भारी दिखाई देने लगा है। हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in