raigad-corporation-commissioner-inspected-sambalpuri-gauthan
raigad-corporation-commissioner-inspected-sambalpuri-gauthan

रायगढ़ : निगम कमिश्नर ने किया संबलपुरी गौठान का निरीक्षण

रायगढ़, 21 फरवरी (हि.स.)। जिला कलेक्टर भीम सिंह के निर्देशन में नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय रविवार को शहरी संबलपुरी गौठान के निरीक्षण में पहुँचे I उनके साथ पशु चिकित्सक डॉक्टर दिनेश पटेल एवम गौठान के नोडल अधिकारी धर्मेंद्र पाण्डेय, अकाउंटेंट अजय वर्मा, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी भुपेश सिंह, स्वास्थ्य निरीक्षक राजू पांडेय भी शामिल रहे I पशु चिकित्सक डॉक्टर पटेल द्वारा गायों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया I छोटे मोटे घाव के लिये मलहम पट्टी कर सुई भी लगाई गई I साथ ही पूरे टीम ने चारों तरफ गायों के सुरक्षा एवम सुविधा को देखते हुए पानी, लाइट, चारा और बाउंड्री के जालियों का निरीक्षण किया I कमिश्नर पांडेय ने बताया कि छतीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण योजना गोधन न्याय योजना जिसमे गायों को गोठान में रखकर गोबर से जैविक खाद बनाना, दिया बनाना आदि कार्यो को निष्पादन करने की योजना है I गोठान में पशुपालक अपने घर से गोबर लाकर क्रय कर रहे है जिससे उनके खाते में पैसे जमा हो रहे है I इस प्रकार पशुपालक, किसान स्वावलंबी बन रहे है I गौठान में रह रहे गाय और बैलों के लिये आर्थिक सहायता भी स्वेच्छा से दें सकते है जो उनके देखभाल के लिये उपयोग किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in