raigad-corona-positive-engineer-arrived-to-get-vaccinated-stirred-up
raigad-corona-positive-engineer-arrived-to-get-vaccinated-stirred-up

रायगढ़ : कोरोना पॉजिटिव इंजीनियर वैक्सीन लगवाने पहुंचा, मचा हड़कंप

रायगढ, 09 मई (हि.स.)। कोरोना को लेकर अब तक ग्रामीण क्षेत्र के अशिक्षित लोग ही गैर जिम्मेदाराना रवैया अख्तियार करते नजर आए है। लेकिन उनका क्या करे जब पढ़े लिखे इंजीनियर भी लापरवाही बरत दूसरों की जान साँसत में डालते नजर आते हैं। ताजा मामला खरसिया विकासखण्ड के चपले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है। हुआ यूं की जेएसडब्ल्यू मोनेट का एक इंजीनियर रविवार को कोरोना पॉजिटव होने के बाद भी वेक्सिनेशन कराने के लिए वैक्सीन सेंटर में लोगों के साथ लाइन में लगा था, लोग अंजान थे। स्वास्थ्यकर्मियों को इस मामले की कोई खबर नहीं थी। सामान्य लोगों की तरह इंजीनियर का भी रजिस्ट्रेशन संबंधी कागजी कार्रवाई पूरी कर वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया हो रही थी।वैक्सीन लगाने की बारी आईं। इंजीनियर ने वैक्सीन लगाने से पहले पूछा की वह कोरोना पॉजिटिव हैं। वैक्सीन लगाने से कुछ फर्क पड़ेगा। अचानक सब अवाक हो गए। लोगों की भीड़ बाहर तो भागी स्वास्थ्य कर्मचारियों में भी हड़कम्प की स्थिति निर्मित हो गई। आनन फानन में वैक्सीन कार्यक्रम को बंद करते हुए पूरे परिसर को सेनिटाइजर किया गया।बाद में सेंटर को बंद कर संक्रमण हटने के बाद ही सेंटर चालू करने की बात कही गई। हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in