raigad-contact-class-conducted-for-open-exam-is-not-a-response-teachers-are-waiting-for-the-candidates
raigad-contact-class-conducted-for-open-exam-is-not-a-response-teachers-are-waiting-for-the-candidates

रायगढ़ : ओपन परीक्षा के लिए आयोजित संपर्क क्लास को रिस्पांस नहीं, परीक्षार्थियों का इंतजार करते रहे शिक्षक

धमतरी, 06 मार्च ( हि. स.)। छत्तीसगढ़ राज्य माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा प्रतिवर्ष ओपन परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस साल परीक्षा 24 मई से शुरू होगी। परीक्षा के पूर्व परीक्षार्थियों के लिए संपर्क क्लासेस लगाई जाती है ताकि परीक्षार्थी अलग-अलग विषयों की बारीकियों से अवगत हो सकें। इस बार संपर्क क्लास के पहले ही दिन शनिवार को परीक्षार्थियों का फीका रेस्पांस देखने को मिला। परीक्षार्थियों को पढ़ाने के लिए परीक्षा केंद्र डा शोभाराम देवांगन शासकीय उमावि में आठ शिक्षक अपनी तैयारी के साथ यहां पहुंचे थे। लेकिन कोई परीक्षार्थी पढ़ने ही नहीं पहुंचे। किसी कारणवश जो अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ देते हैं, उनके लिए ओपन एक्जाम एक बेहतर माध्यम है। शासन के व्यापक प्रचार-प्रसार और शिक्षा के प्रति ललक को देखते हुए प्रतिवर्ष काफी संख्या में लोग ओपन एग्जाम की परीक्षा देते हैं। इस साल भी यह परीक्षा जिले में आयोजित की जाएगी। इसके लिए परीक्षा के पूर्व लगाई गई संपर्क क्लास में पढ़ाने के लिए विद्यालय में एनआर यादव (हिंदी), परमानंद साहू (भौतिकी-गणित), हितांजली साहू (गृह विज्ञान), एनके साहू (लेखांकन) तथा टीआर साहू ( अर्थव्यवस्था व सामाजिक विज्ञान), एनके सार्वा, गौकरण यादव, सोहन यादव, गिरीश पटेल तैयारी के साथ पहुंचे थे। छह मार्च को पढ़ने के लिए कोई परीक्षार्थी ही नहीं पहुंचा। मालूम हो कि ओपन एग्जाम के लिए इस साल कक्षा 10 वीं की परीक्षा के लिए 300 परीक्षार्थी व कक्षा 12 वीं की परीक्षा के लिए 502 परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया है। ओपन परीक्षा के लिए धमतरी शहर के अलावा सोरम, मुड़पार, बरारी, कंडेल ढीमटिकुर, केरेगांव, कोलियारी, पेंडरवानी, लोहरसी,रुद्री, बेंद्रानवागांव सहित अन्य स्थानों से परीक्षार्थियों ने अपना पंजीयन कराया है। सभी परीक्षार्थियों ने फ़ार्म भरा है।परीक्षार्थियों को परीक्षा के पूर्व सभी विषयों का असाइनमेंट 10 मार्च तक जमा करना है। इसके बाद इनकी परीक्षाएं शुरू होंगी। कक्षा दसवीं की परीक्षा 25 मई को गृह विज्ञान के साथ शुरू होगी जो 14 जून तक चलेंगी। इसी तरह कक्षा 12वीं की परीक्षा 24 मई से प्रारंभ होगी। पहला पर्चा गृह विज्ञान का होगा। 12वीं की परीक्षा 15 जून तक चलेगी। परीक्षा का समय सुबह साढ़े आठ बजे से 11 बजकर 45 तक है। डाॅ. शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक के ओपन एग्जाम प्रभारी टीआर ध्रुव ने बताया कि ओपन एग्जाम के परीक्षार्थियों के लिए संपर्क क्लास का आयोजन किया गया है। इसके लिए प्रचार-प्रसार भी किया गया है। धीरे-धीरे परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ेगी। संपर्क कक्षाएं प्रत्येक शनिवार और रविवार को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक लगाई जा रही हैं। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in