raigad-congress-government-once-again-in-the-dock-for-purchasing-paddy
raigad-congress-government-once-again-in-the-dock-for-purchasing-paddy

रायगढ़ : धान खरीदी को लेकर काग्रेस सरकार एक बार फिर कटघरे में

रायगढ़, 30 जनवरी (हि.स.)। एक बार फिर धान खरीदी को लेकर काग्रेस सरकार कटघरे में खड़ी हो गई है, जिसे लेकर भाजपा के दिग्गज नेताओं के साथ किसान कलेक्टर के पास पहुँचे। कलेक्टर के द्वारा किसान को इंसाफ दिलाने के लिए उसे आश्वासन दिया गया I बताया जा रहा है कि कोतरलिया का एक किसान 25 जनवरी से अपने 45 क्विंटल धान को लेकर भटक रहा था जिसका टोकन कटने के बाद भी धान नही खरीदा गया। किसान ने कलेक्टर से धान खरीदी के लिए गुहार लगाई किसान की माने तो किसान का 65 क्विंटल धान खरीद लिया गया, जबकि उसके 45 क्विंटल धान को 25 जनवरी को मंडी में लेकर गया तो अधिकारियों ने 29 तारीख को धान खरीदने का आश्वासन दे डाला और जब किसान 29 तारीख को शाम 4 बजे तक धान लेकर पहुंचा तो अधिकारियों ने टोकन का हवाला देकर उसे ध्यान नहीं लिया और धान खरीदी का अंतिम तिथि की बात कही I किसान ने आज कलेक्टर कार्यालय के सामने टेक्ट्रर में धान लेकर पहुंचा I किसान व भाजपा नेताओ ने कलेक्टर से मिलने के बाद किसान का पूरा धान खरीदी करने का आश्वासन दिए और दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही। हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in