raigad-bjp-councilor-premlata-yadav-died-of-corona
raigad-bjp-councilor-premlata-yadav-died-of-corona

रायगढ़ : भाजपा पार्षद प्रेमलता यादव की कोरोना से हुई मौत

रायगढ, 29 अप्रैल (हि.स.)I शहर के वार्ड क्रमांक 25 की भाजपा महिला पार्षद प्रेम लता यादव उम्र 40 वर्ष की कोरोना से देर रात 12 बजे एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई । भारतीय जनता पार्टी की नगर निगम नेता प्रतिपक्ष पूनम दिबेश सोलंकी ने फेसबुक पर दुख प्रकट किया है I जानकारी के मुताबिक 5 दिन पहले भाजपा महिला पार्षद प्रेमलता यादव जो पहले से ही बीमार थी और घर पर ही उनका इलाज चल रहा था। तबियत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां ऐन्टीजन टेस्ट में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। किंतु अचानक महिला पार्षद का ऑक्सीजन लेवल कम होने लगा। इस बात से अचंभित पार्षद पति के समझ में नही आ रहा था कि जब इसकी रिपोर्ट निगेटिव आई तो ऑक्सीजन लेवल कैसे कम हो रहा है I उनके परिजनों द्वारा फिर से आरटी पीसीआर टेस्ट करवाया और महिला को मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल में भर्ती करवाया। दो दिनों बाद उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई और कोरोना से मरीज की हालत में कोई सुधार नही होता देख परिजन बेहतर इलाज के लिए देर शाम रायगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहाँ देर रात करीब 12 बजे इलाज के दौरान महिला पार्षद की मौत हो गई I उनकी मौत की खबर को दुःखद बताते हुए वार्ड क्रं 22 के पार्षद पति भाजपा नेता कौशलेश मिश्रा और वार्ड क्रं 23 के पार्षद पंकज कंकरवाल सहित पूर्व भाजपा पार्षद संदीप क्षत्रिय ने महिला पार्षद की मौत को जिला भाजपा को बड़ी क्षति होना बताया है। गुरुवार को मृत महिला पार्षद को उनके परिजनों के दो लोगों की उपस्थिति में अमलीभौना में दाह संस्कार किया गया I हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in