raigad-bhojpuri-society-giving-food-to-the-hungry-during-the-disaster-of-kovid-19
raigad-bhojpuri-society-giving-food-to-the-hungry-during-the-disaster-of-kovid-19

रायगढ़ : भोजपुरी समाज द्वारा कोविड-19 के आपदा काल में भूखों को दे रहे भोजन

रायगढ़, 12 मई (हि.स.)I स्थानीय भोजपुरी समाज कोविड के इस भीषण महामारी में बेसहारा और गरीब परिवारों के लिए लगातार भोजन की व्यवस्था में जुटा हुआ है। भोजपुरी समाज के जिला अध्यक्ष उमेश उपाध्याय ने बुधवार को हिंदुस्थान समाचार को बताया कि समाज की पूरी टीम बेसहारा लोगों की सेवा करने में जुटी हुई है, जिला प्रशासन के सहयोग से आवश्यकतानुसार शहर के चारों थानों में भोजन पैकेट दिया जाता है और पूरे शहर में टीम घूम घूम कर भी यथासंभव भूखे लोगों को भोजन कराती है। उनमें से केबड़ा बाड़ी बस स्टैंड में भूखे प्यासे मुसाफिरों को खाना खिलाना जहां पर डेढ़ सौ से 200 लोग रहते हैं और बुजी भवन पास साईं मंदिर के सामने 10 से 15 बेसहारा लोग बैठे रहते हैं I सुभाष चौक, स्टेशन चौक, सनी मंदिर, गर्ल्स कॉलेज के सामने और इसी तरह पूरे शहर में घूम घूम कर भोजपुरी समाज की टीम द्वारा भोजन की व्यवस्था की जाती है। यह पूरा कार्य वरिष्ठ लोगों के मार्गदर्शन में जैसे समाज के संरक्षक प्रशांत पांडे, अनिल पांडे, प्रेम नारायण मौर्य हरे राम तिवारी आदि के दिशा निर्देश अनुसार पूरी टीम कार्यरत है, जिसमें सुनील शर्मा, ऋतुराज गुप्ता, बजरंग दीक्षित, अजय सिंह, कालिंदी कुंज, अजय सिंह, गोरखा आदि समाज के सभी लोगों की उल्लेखनीय भूमिका है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि जब तक लॉकडाउन रहेगा तब तक यह भोजन खिलाने का सिलसिला अनवरत जारी रहेगा I उन्होंने कहा कि भोजपुरी समाज के इस अभिनव प्रयास से शहर के किसी भी कोने में कोई भूखा नहीं सो रहा है। हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in