raigad-active-service-team-is-doing-door-to-door-contact-tracing-work
raigad-active-service-team-is-doing-door-to-door-contact-tracing-work

रायगढ़ : एक्टिव सर्विलास टीम घर- घर जाकर कर रही है कांटेक्ट ट्रेसिंग का काम

रायगढ़ ,21 अप्रैल (हि.स.)।जिले में कोरोनावायरस के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए प्रशासन ने निगरानी बढ़ा दी है ताकि संक्रमण को रोके जा सके। सोमवार से एक्टिव सर्विलास टीम घर-घर जाकर कांटेक्ट ट्रेसिंग का काम कर रही है ,जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ-साथ शिक्षा विभाग के शिक्षक और शिक्षिकाएं, स्वास्थ्य विभाग से मितानिन सहयोग प्रदान कर रहे हैं । सर्वे टीम ,कांटेक्ट ट्रेसिंग सर्वे करके रिपोर्ट जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग को दे रही है। कांटेक्ट ट्रेसिंग के काम में लगी टीम की जानकारी देते हुए पर्यवेक्षक दीपा सिंह ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि: “महिला एवं बाल विकास विभाग की 3409 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा पूरे जिले में डोर टू डोर सर्वे का काम किया जा रहा है| जिले में 773 टीम बनाई गई है । प्रत्येक टीम में स्वास्थ्य विभाग से मितानिन, शिक्षा विभाग से शिक्षक/शिक्षिका एवं हमारे विभाग से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं। जहॉ पर क्षेत्र बड़ा है वहॉ पर चार से पांच लोग है।‘’ इस संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी टिकवेंद्र जाटवर ने बताया कि: ” कोरोना के संक्रमण पर नियंत्रण हेतु 19 अप्रैल से शहरी क्षेत्रों समेत ग्राम पंचायतों में एक्टिव सर्विलांस शुरू हो गया है। जिले में 774 ग्राम पंचायत हैं ,जिसमें 2322 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है| इसी तरह 63 वार्डों में 789 शिक्षक, और शहर के 48 वार्ड में 144 शिक्षक लगे। इनके साथ मितानिन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी हैं। जिले में टीकाकरण जो अभी बेहतर स्थिति में पहुंचा है, उसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का योगदान काफी है। कार्यकर्तों को 45 साल से या उससे अधिक उम्र के लोगों को कोविड टीका लगाने के लिए प्रेरित करने की जिम्मेदारी दी गई है जिसका परिणाम यह हुआ कि जिले में 45 साल से अधिक पात्र लोगों ने 97 फीसदी तक टीका लगवा लिया है। रोज़े व नवरात्रि की वजह से अभी कुछ लोग बाकी है जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।” हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in